Encounter in Baghpat: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजारी हिस्ट्रीशीटर बिलाल के पैर में लगी गोली, टॉप-10 बदमाशों में है शामिल

Encounter in Baghpat मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर एवं टॉप-10 बदमाश बिलाल को गिरफ्तार किया। आरोपित गैंगस्टर एक्ट के केस में फरार चल रहा था। गोकशी समेत विभिन्न धाराओं के दर्ज है 15 मुकदमें ।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 12:16 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 12:16 PM (IST)
Encounter in Baghpat: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजारी हिस्ट्रीशीटर बिलाल के पैर में लगी गोली, टॉप-10 बदमाशों में है शामिल
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजारी हिस्ट्रीशीटर बिलाल के पैर में लगी गोली।

बागपत, जेएनएन। सिंघावली अहीर थाना पुलिस ने ग्राम तेड़ा-बिलौचपुरा मार्ग पर मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर एवं टॉप-10 बदमाश बिलाल को गिरफ्तार किया। आरोपित गैंगस्टर एक्ट के केस में फरार चल रहा था

यह है मामला

पुलिस के मुताबिक बिलौचपुरा निवासी बिलाल पुत्र अलीयार के खिलाफ गोकशी समेत विभिन्न धाराओं के 15 मुकदमें दर्ज है। बिलाल गत 10 अगस्त से गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें में फरार चल रहा था। एसपी ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। सोमवार सुबह करीब 9.45 बजे बाइक से तेडा से बिलौचपुरा की ओर जा रहा था। उसको चेकिंग के लिए पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपित ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने फायरिंग की तो पैर में गोली लगने से बिलाल घायल हो गया और बाइक के साथ जमीन पर गिर गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पिलाना सीएचसी में भर्ती कराया। थाना प्रभारी शिव प्रकाश सिंह का कहना है कि गिरफ्तार बिलाल हिस्ट्रीशीटर (632 ए) व टॉप-10 की सूची में शामिल है। आरोपित के पास से एक बाइक, तमंचा व एक कारतूस व दो खोखा बरामद हुए है।

chat bot
आपका साथी