मेरठ में कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर किया कार्य

मेरठ में विभिन्‍न मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से जुड़े कर्मचारी काला फीता बांधकर कार्य कर रहे हैं। यह सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। कर्मियों ने अपने मांग पत्र को लेकर मुख्यमंत्री से कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण कराने की अपील की।

By PREM DUTT BHATTEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 04:02 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 04:02 PM (IST)
मेरठ में कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर किया कार्य
मेरठ में कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर किया कार्य

मेरठ, जेएनएन। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की शाखा मेरठ के कर्मी प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 19 फरवरी से काला फीता बांधकर सभी कार्यालयों में कार्य कर रहे हैं। गुरुवार को सातवें दिन भी कर्मियों ने काला फीता बांधकर कार्य किया।

परिषद की स्थानीय इकाई से जुड़े मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, रोडवेज, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग, वाणिज्‍य कर, वन विभाग, पशुपालन विभाग, होम्योपैथिक विभाग, विश्वविद्यालय में सभी कर्मचारी नेताओं ने अपने अपने कार्य स्‍थलों पर काला फीता बांधकर कार्य किया। इसमें डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन राज्य के नरसिंह की अगुवाई में कर्मियों ने गुरुवार को अपने मांग पत्र को लेकर मुख्यमंत्री से कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण कराने की अपील की। विपिन त्यागी, आदेश कुमार, लाखन सिंह, कौशल्या गौतम, शैली भंडारी, राजीव शर्मा, जेपी यादव, राहुल भारद्वाज, संजय राणा, रवि पाल, अनिल कौशिक, विजेंदर कुमार, वीके सिंह, विपुल कुमार, अवधेश, माधुरी अग्रवाल, बबीता आदि कर्मचारी नेताओं ने अपने-अपने विभागों में काला फीता बांधकर कार्य किया। 

chat bot
आपका साथी