इलेक्ट्रानिक वेस्ट मैनेजमेंट विषय पर विस्तार से चर्चा

नीलकंठ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी में शुक्रवार को इलेक्ट्रानिक वेस्ट मैनेजमेंट विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 05:15 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 05:15 AM (IST)
इलेक्ट्रानिक वेस्ट मैनेजमेंट विषय पर विस्तार से चर्चा
इलेक्ट्रानिक वेस्ट मैनेजमेंट विषय पर विस्तार से चर्चा

मेरठ, जेएनएन। नीलकंठ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी में शुक्रवार को इलेक्ट्रानिक वेस्ट मैनेजमेंट विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को खराब इलेक्ट्रोनिक्स सामान के उपयोग के बारे में विस्तार से समझाया गया।

नीलकंठ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी के निदेशक डा. पंकज कुमार ने वेबिनार के मुख्य वक्ता प्रो. रवि पंवार एवं नीलकंठ ग्रुप के महानिदेशक डा. एमएस ढाका रहे। महानिदेशक डा. ढाका ने कहा कि वेबिनार के विचारों से छात्रों को लाभ होगा। प्रोफेसर रवि पंवार ने छात्रों को बताया कि व्यर्थ इलेक्ट्रानिक कचरे का पुन: प्रयोग भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एक बड़ी पहल है। शिक्षक राहुल सैनी, विजय, प्रशांत कुमार, विनय कुमार, अश्विनी शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी