मेरठ में रविवार को शहर के इन इलाकों की गुल रहेगी बिजली, जानिए क्यों

विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम के अंतर्गत रविवार को 33 केवी उपकेंद्र मोहनपुरी की बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। इस दौरान कई इलाकों की बिजली सेवा बहाली पर रोक होगी। अभी तीन बजे तक यह सेवा चालू नहीं हो पाएगी।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 03:22 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 03:22 PM (IST)
मेरठ में रविवार को शहर के इन इलाकों की गुल रहेगी बिजली, जानिए क्यों
रविवार को गुल रहेगी घरों की बिजली ।

मेरठ, जेएनएन। विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम के अंतर्गत रविवार को 33 केवी उपकेंद्र मोहनपुरी की बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। इस दौरान कई इलाकों की बिजली सेवा बहाली पर रोक होगी। अभी तीन बजे तक यह सेवा चालू नहीं हो पाएगी। तीन बजे के बाद से विद्युत की बहाली की जाएगी। इस दौरान लोगों को समस्‍या हो सकती है।

रविवार को सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक 33 केवी उपकेंद्र के आइसोलेटर लगाने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान मोहनपुरी, आर्य नगर, सूरजकुंड, शिवाजी रोड, विकास विहार आदि क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इस दौरान पश्चिमांचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड के कर्मचारी मेंटिनेंस भी करेंगे। अधीक्षण अभियंता शहर अशोक कुमार सिंह ने यह जानकारी दी है। उनका कहना है कि करीब चार घन्टे बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। घरों में इस दौरान पेयजल संकट की स्थिति न बने। लोग पहले से पेयजल का इंतजाम कर लें। ताकि परेशानी न हो। 

chat bot
आपका साथी