बिजली::::::: कटौती नहीं होगी, सख्ती से होगी बकाया वसूली

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के नए प्रबंध निदेशक अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने सोमवार दोपहर पदभार संभाला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 04:00 AM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:04 AM (IST)
बिजली::::::: कटौती नहीं होगी, सख्ती से होगी बकाया वसूली
बिजली::::::: कटौती नहीं होगी, सख्ती से होगी बकाया वसूली

मेरठ,जेएनएन। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के नए प्रबंध निदेशक अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने सोमवार दोपहर पदभार संभाला। इसके बाद मंगलपांडे नगर के 33 केवी उपकेंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि डिस्कॉम में बिजली आपूर्ति में कोई कटौती नहीं होगी। लेकिन बकायेदार उपभोक्ताओं से वसूली और विद्युत चोरी पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

ऊर्जा भवन पहुंचते ही प्रबंध निदेशक अरविंद मल्लप्पा बंगारी से मिलने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों ने गेस्ट हाउस के बाहर डेरा जमा लिया था। डायरेक्टर से लेकर मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता समेत अन्य अधिकारियों ने मुलाकात की। इसके बाद प्रबंध निदेशक मंगलपांडे नगर स्थित 33 केवी उपकेंद्र के निरीक्षण पर पहुंचे। यहां 12 प्रकार के रजिस्टरों का अवलोकन किया। शिकायतों के निस्तारण को लेकर अभियंताओं को निर्देशित किया। बिजली आपूर्ति और कटौती की स्थिति देखी। कस्टमर केयर पहुंचे, यहां अपने मोबाइल से फोन मिलाकर कस्टमर केयर की व्यवस्था चेक की। हालांकि उनके पहुंचने से पहले ही व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई थीं, जिससे कोई कमी नहीं मिली। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता एसबी यादव, अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार पाठक, अधिशासी अभियंता सोनू रस्तोगी आदि मौजूद रहे। खास बात यह रही कि प्रबंध निदेशक ने उपकेंद्र पर जैसे ही मंगल पांडे का नाम पढ़ा वैसे ही बोल पड़े मेरठ तो ऐतिहासिक और क्रांतिकारी शहर है।

---

2011 बैच के हैं आइएएस

प्रबंध निदेशक अरविंद मल्लप्पा बंगारी 2011 बैच के आइएएस हैं। इससे पहले जौनपुर में डीएम थे। वह मूलरूप से कर्नाटक के धारवाड़ जिले के रहने वाले हैं। पश्चिमी उप्र में मथुरा में नौ माह जिलाधिकारी रह चुके हैं। आगरा में एसडीएम के पद पर थे। फै जाबाद में सीडीओ के पद पर रहे। बुलंदशहर में 2012 में चुनाव ड्यूटी लगी थी। उन्होंने बताया कि जनता की समस्याओं का समाधान पहली प्राथमिकता है। जिसमें विद्युत आपूर्ति से लेकर हर तरह की समस्याएं होंगी। उनका कहना है कि डिस्कॉम के प्रत्येक जिले में शहर और ग्रामीण क्षेत्र में रोस्टर के आधार पर विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने की पूरी कोशिश होगी।

chat bot
आपका साथी