मेरठ में 22 स्थानों पर हो रही थी बिजली चोरी, टीम ने छापा मारकर काटा कनेक्‍शन

उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने हाईलाइन लास वाले फीडरों की बिजली चोरी रोकने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में शनिवार सुबह विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम ने कई मोहल्लों में बिजली चोरी रोकने का अभियान चलाया। 22 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 03:41 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 03:41 PM (IST)
मेरठ में 22 स्थानों पर हो रही थी बिजली चोरी, टीम ने छापा मारकर काटा कनेक्‍शन
मेरठ में विद्युत विभाग ने मारा छापा।

मेरठ, जेएनएन। उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने हाईलाइन लास वाले फीडरों की बिजली चोरी रोकने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में शनिवार सुबह विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम ने कई मोहल्लों में बिजली चोरी रोकने का अभियान चलाया। 22 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया।

अधिशासी अभियंता मनोज अग्रवाल और उपखण्ड अधिकारी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में विजिलेंस की टीम शहर में निकली। विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम के अन्तर्गत घंटाघर क्षेत्र के मछेरान, पुर्वा फैय्याज अली में, रेलवे रोड क्षेत्र के मकबरा डिग्गी, मकबरा आबु में, टीपी नगर क्षेत्र के ईदगाह, बागपत गेट में और पीएल शर्मा हास्पिटल क्षेत्र के जली कोठी, पुर्वा अहमद नगर में बिजली चोरी रोकने का अभियान चलाया। अभियान में 22 लोगों को बिजली चोरी करते पाया गया। सभी के खिलाफ प्राथमिकी रिपोर्ट एंटी थेफ्ट थाना कंकर खेड़ा में दर्ज कराई गई है।

अधीक्षण अभियंता शहर अशोक कुमार सिंह ने कहा कि यह अभियान नियमित चलेगा। लोग बिजली चोरी न करें। बिजली कनेक्शन करवाएं तभी बिजली का उपयोग करें। मीटर में भी छेड़खानी न करें। अन्यथा बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। साथ ही रिकवरी भी की जाएगी। अभियान के दौरान टीम में सुनील कुमार, दिनेश कुमार, अनिल राम व संजय कुमार आदि अवर अभियंता शामिल रहे। 

chat bot
आपका साथी