मेरठ में कई मोहल्ले में बिजली आपूर्ति ठप, लोग पानी के लिए हुए परेशान

काजीपुर बिजलीघर अंतर्गत फतेहउललापुर.समर गार्डन रिहान गार्डन सुहेल गार्डन नूर गार्डन. हुमायुनगर. लक्खीपूरा न्यू इस्लामनगर. जाकिर कालोनी. आदि मोहल्ले में बिजली गायब है। काजीपुर बिजली घर पर तैनात एसडीओ के अनुसार केबल बाक्स में फाल्ट है। जिसे ठीक किया जा रहा है।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 03:14 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 03:14 PM (IST)
मेरठ में कई मोहल्ले में बिजली आपूर्ति ठप, लोग पानी के लिए हुए परेशान
मेरठ में बिजली की समस्‍या से लोग परेशान।

मेरठ, जेएनएन। शहरी क्षेत्र में काजीपुर बिजलीघर में तकनीकी फाल्ट के चलते आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों में सुबह से बिजली आपूर्ति ठप है। जिससे लोग पानी को भी तरस गए। काजीपुर बिजलीघर अंतर्गत फतेहउललापुर.समर गार्डन, रिहान गार्डन, सुहेल गार्डन, नूर गार्डन,. हुमायुनगर. लक्खीपूरा, न्यू इस्लामनगर. जाकिर कालोनी. आदि मोहल्ले में बिजली गायब है। काजीपुर बिजली घर पर तैनात एसडीओ के अनुसार केबल बाक्स में फाल्ट है। जिसे ठीक किया जा रहा है। जल्द ही आपूर्ति बहाल हो जाएगी।

दरअसल, गर्मी का समय है। बिजली न होने से लोग बैचेन हैं। पीने के पानी का इंतजाम भी लोग नहीं कर पाए। जो रात में भरा हुआ पानी था उसी से गुजारा कर रहे हैं। बिजली न होने से आक्रोश भी है। बिजलीघर फोन कर आपूर्ति बहाल होने की जानकारी भी ले रहे हैं। लेकिन अभी तक समस्‍या का समाधान नहीं हो पाया है। वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी काम जारी है, जिसे ठीक किया जा रहा है। लेकिन इस बात की जानकारी नहीं हो पा रही है कि आखिर कितने देर तक सेवाएं बहाल हो पाएंगी।

अक्‍सर आती है बिजली की दिक्‍कत

शहर में बिजली को लेकर अक्‍सर दिक्‍कत रहती है। खासकर गर्मी के दिनों में फाल्‍ट जैसी समस्‍याएं आम बात हो जाती है। शहर के कई मोहल्‍ले में बिजली की समस्‍या रहती है। अधिकारियों का कहना है कि बिजली समस्‍या को लेकर समाधान किया जा रहा है।  

chat bot
आपका साथी