कई मोहल्लों में चार घंटे ठप रही बिजली

कोरोना संक्रमण के बीच शनिवार को हापुड़ बाईपास रोड बिजलीघर की आपूर्ति ठप रही।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 10:15 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 10:15 PM (IST)
कई मोहल्लों में चार घंटे ठप रही बिजली
कई मोहल्लों में चार घंटे ठप रही बिजली

मेरठ, जेएनएन। कोरोना संक्रमण के बीच शनिवार को हापुड़ बाईपास रोड बिजलीघर की आपूर्ति करीब चार घंटे ठप रही। इससे लोग परेशान रहे।

सुबह करीब छह बजे हापुड़ बाईपास रोड बिजलीघर का केबल बक्सा डैमेज हो गया। इससे बिजलीघर से जुड़े सुपरटेक ग्रीन विलेज, सुपरटेक पामग्रीन, गृहम कालोनी, भगवती कुंज समेत अन्य मोहल्लों की आपूर्ति ठप हो गई। नगरीय विद्युत वितरण की मेंटीनेंस टीम बिजलीघर पहुंची। फाल्ट सुधारने में काफी समय लगा। लगभग 10 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई। वहीं, शाम को मोहकमपुर बिजलीघर अंतर्गत 33 केवी अंडरग्राउंड लाइन में फाल्ट हो गया। इससे करीब डेढ़ घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। वहीं, गुरुवार शाम आई आंधी से ललसाना, एमईएस, सिविल लाइंस क्षेत्र में कई स्थानों पर फाल्ट हुए थे। इनका मेंटीनेंस भी शनिवार को किया गया। इससे इन क्षेत्रों में भी आपूर्ति ठप रही। संक्रमण ने बिगाड़ी व्यवस्था

पीवीवीएनएल अंतर्गत एमडी कार्यालय और मेरठ की विद्युत वितरण व्यवस्था में लगे करीब 100 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी संक्रमित हैं। इसमें एमडी कार्यालय के 20 और विद्युत वितरण के 85 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। एक लिपिक समेत चार संविदाकर्मियों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से बिजली व्यवस्था पर असर पड़ रहा है। इन्होंने कहा-

बिजली व्यवस्था को सुचारू रखने की पूरी कोशिश की जा रही है। गत दिनों आंधी के कारण कुछ फीडरों और केबल बक्सा डैमेज होने से हापुड़ रोड बाइपास रोड बिजलीघर में समस्या खड़ी हुई थी। कोरोना संक्रमण का असर भी व्यवस्था पर पड़ रहा है।

विजय पाल, अधीक्षण अभियंता, शहर

ब्राह्मण महासभा की सभा में निधन पर शोक जताया : अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की ओर से शनिवार को प्रीतनगर कालोनी स्थित शारदा शिशु मंदिर में शोक सभा हुई। जिसमें कालोनी निवासी बाला शर्मा पत्नी अशोक कुमार शर्मा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। अध्यक्षता उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाल दीक्षित व संचालन सचिव अशोक शर्मा ने किया। सभा में राहुल शर्मा, नवनीत शर्मा, शिवदत्त शर्मा, रामअवतार शर्मा, दया प्रकाश गौड़, नीटू शर्मा, मनोज मावी, सुभाष खटीक, बलदेव सहाय रस्तोगी, राजीव कंसल एडवोकेट आदि थे।

chat bot
आपका साथी