टाइल से पीट-पीटकर इलेक्ट्रीशियन की हत्या

गाजियाबाद के रहने वाले एक इलेक्ट्रीशियन की इंटरलाकिग टाइल से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वह अपने ससुर को देखने के लिए रक्षापुरम स्थित अपसनोवा अस्पताल में आया था। अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इलेक्ट्रीशियनकी पत्नी ने पति के सहकर्मी पर हत्या का शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 10:53 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 10:53 AM (IST)
टाइल से पीट-पीटकर इलेक्ट्रीशियन की हत्या
टाइल से पीट-पीटकर इलेक्ट्रीशियन की हत्या

मेरठ, जेएनएन। गाजियाबाद के रहने वाले एक इलेक्ट्रीशियन की इंटरलाकिग टाइल से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वह अपने ससुर को देखने के लिए रक्षापुरम स्थित अपसनोवा अस्पताल में आया था। अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इलेक्ट्रीशियनकी पत्नी ने पति के सहकर्मी पर हत्या का शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

रक्षापुरम में मृत पड़ा मिला था इलेक्ट्रीशियन

बुधवार देर रात पुलिस को गश्त के दौरान एक युवक रक्षापुरम में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। पुलिस उसे नजदीकी अपसनोवा अस्पताल में लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके पास उसकी बाइक मिली, जिसके रजिस्ट्रेशन नंबर से पहचान हुई। घटनास्थल पर ही खून से सनी इंटरलाकिग टाइल पुलिस ने बरामद की। स्पेंडलर बाइक का टायर भी खून से सना था। मृतक की पहचान गाजियाबाद निवासी गुड्डू के रूप में हुई। वह इंचौली के मसूरी गांव का मूल निवासी था व गाजियाबाद में किराये पर रहता था।

इलेक्ट्रीशियन व प्लंबर का काम करता था गुड्डू

गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र की कविता विहार कालोनी में किराये पर रह रहा गुड्डू बेहटा हाजीपुर में इलेक्ट्रीशियन व प्लंबर का काम करता था। गुड्डू के ससुर सलारपुर निवासी देवी सिंह बीमारी के चलते रक्षापुरम स्थित अपसनोवा अस्पताल में भर्ती हैं। गुड्डू की पत्नी सपना ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात वह सुसर को देखने अपसनोवा अस्पताल आया था।

सीसीटीवी फुटेज में दिखा रहा सहकर्मी जितेंद्र

मौके से बरामद खून से सनी इंटरलाकिग टाइल व मृतक का मोबाइल सील कर दिया गया। मृतक की बाइक पर भी थाने लाई गई। मृतक की पत्नी सपना की आशंका पर पुलिस ने अपसनोवा अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी। जिसमें एक युवक गुड्डू के साथ आता दिखाई पडा। सपना ने उसकी पहचान गुड्डू के सहकर्मी जितेंद्र निवासी बेहटा हाजीपुर के रूप में की। सपना ने पुलिस को तहरीर देते हुए जितेंद्र पर हत्या का शक जताया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

इलेक्ट्रीशियन के मोबाइल की काल डिटेल निकलवाई जा रही है। जितेंद्र की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। इन दोनों के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। मृतक की पत्नी ने सहकर्मी जितेंद्र पर हत्या का शक जताया है।

-ऋषिपाल सिंह, गंगानगर इंस्पेक्टर

chat bot
आपका साथी