चुनाव ड्यूटी करने वाले शिक्षक और शिक्षिका का कोरोना से निधन

ब्लाक के गांव बिजौली और मुंडाली स्थित परिषदीय स्कूल में तैनात शिक्षक और शिक्षिक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 10:15 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 10:15 PM (IST)
चुनाव ड्यूटी करने वाले शिक्षक और शिक्षिका का कोरोना से निधन
चुनाव ड्यूटी करने वाले शिक्षक और शिक्षिका का कोरोना से निधन

मेरठ,जेएनएन। ब्लाक के गांव बिजौली और मुंडाली स्थित परिषदीय स्कूल में तैनात शिक्षक और शिक्षिका की कोरोना वायरस ने जान ले ली। इससे शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई।

बीईओ तौसीफ अहमद ने बताया कि खरखौदा ब्लाक के मुंडाली प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय शर्मा और बिजौली कंपोजिट विद्यालय की इंचार्ज जाहिदा बेगम की ड्यूटी पंचायत चुनाव में लगी थी। वहीं पर दोनों कोरोना संक्रमित हो गए। जाहिदा बेगम के स्वजन का कहना है कि मेरठ में उपचार न मिलने के कारण उन्हें आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उनकी मृत्यु हो गई। वहीं कोरोना संक्रमित प्रधानाध्यापक अजय शर्मा का भी निधन हो गया। बीईओ और समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने दुख व्यक्त किया है।

181 की जांच, 498 को लगा टीका: दौराला सीएचसी प्रभारी डा. आशुतोष ने बताया कि शुक्रवार को दौराला सीएचसी, पोहल्ली, लावड़ में कोरोना जांच के लिए कैंप आयोजित किया गया। कैंप में 181 लोगों की कोरोना की जांच की गई। जांच में पोहल्ली में एक, इकलौता में एक और लावड़ में एक कोरोना पाजिटिव मरीज मिला। जिन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया गया। उन्होंने बताया कि घर-घर जांच से संक्रमितों की संख्या में कमी आई है, जो राहत की खबर है। वहीं, शुक्रवार को सीएचसी पर 498 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।

मवाना में 38 संक्रमित मिले: मवाना क्षेत्र में कोरोना संक्रमण में कमी नहीं आ पा रही है। शुक्रवार को सीएचसी से जारी कोरोना की जांच रिपोर्ट के मुताबिक 38 लोग संक्रमित निकले हैं। जिन्हें कोविड किट देने के बाद होम क्वारंटाइन किया गया है।

सीएचसी पर गुरुवार को लगभग 200 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिये गये थे। जिनकी शुक्रवार को जांच रिपोर्ट जारी हुई है। जिसमें मवाना में 38 लोग संक्रमित निकले हैं। सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा. सतीश भास्कर ने बताया कि जांच में संक्रमित निकले सभी मरीजों को होम क्वारंटाइन किया गया है। साथ ही कोविड किट भी मुहैया करा दी गई है।

chat bot
आपका साथी