बारिश का असर : मेरठ नगर निगम के कार्यालय की दूसरी मंजिल पर भरा पानी, लगाना पड़ा ताला

Effect of rain बारिश के चलते मेरठ नगर निगम अपने ही कार्यालय में जलभराव नहीं रोक पाया। जल भराव भूतल पर नहीं बल्कि दूसरी मंजिल पर हुआ है। इससे लेखा अनुभाग और निर्माण अनुभाग की व्यवस्था गड़बड़ा गई है। अभी बारिश हो रही है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 02:50 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 02:50 PM (IST)
बारिश का असर : मेरठ नगर निगम के कार्यालय की दूसरी मंजिल पर भरा पानी, लगाना पड़ा ताला
बारिश के चलते मेरठ में लोगों को दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Effect of rain मेरठ में दूसरे दिन भी बारिश लगातार जारी है। जगह जगह नाली उफनाने से कालोनियों में जलभराव की समस्या हो गई है। ऐसी समस्याओं को दूर करना तो छोड़िए खुद नगर निगम अपने ही कार्यालय में जलभराव नहीं रोक पाया। जल भराव भूतल पर नहीं बल्कि दूसरी मंजिल पर हुआ है। इससे लेखा अनुभाग और निर्माण अनुभाग की व्यवस्था गड़बड़ा गयी है। ऐसे में इस अनुभाग के कार्यालय पर ताला लगाना पड़ गया है। ये स्थिति छत की मरम्मत की वजह से हुई है। मजेदार बात यह है कि निर्माण अनुभाग कार्ययोजना बनाता है और लेखा अनुभाग उसके लिए धन जारी करता है।

फाइलें भीगीं, पंखे, एसी, कंप्यूटर खराब

बारिश से नगर निगम के लेखा अनुभाग समेत तीसरी मंजिल के कार्यालय बंद करने पड़ गए हैं। छत मरम्मत के कार्य के दौरान बारिश का पानी रिसाव करने लगा। इससे लेखा अनुभाग के सामने गैलरी और उसके कक्ष में पानी भर गया। फाइलें भीग गईं। लेखा अनुभाग और निर्माण अनुभाग में बिजली के पंखे और एसी खराब हो गए। चार कंप्यूटर खराब हो गए।

पार्षद ने ली चुटकी

नगर निगम के पार्षद गफ्फार का कहना है कि अधिकारियों द्वारा मेरठ महानगर में जल भराव न हो इसके लिए पूरे साल कार्य योजना बनाते रहे। मीटिंग दर मीटिंग होती रही। नगर निगम अधिकारी जलभराव को रोकने में नाकामयाब रहे। जनता पूरे वर्ष बेहाल रही। अब नया अजूबा देखने को मिला जिस छत के नीचे कार्य योजना अधिकारी बनाते हैं उसी बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर जलभराव हो गया। जो दूसरी मंजिल पर जलभराव को न रोक सके वह धरातल पर जलभराव कैसे रोक सकेगा। सोमवार को शहर की सड़कें भी पानी से लबालब रहीं। आम लोगों को काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी