हिदू समाज को संगठित करना विहिप का क‌र्त्तव्य

कस्बे के श्रीकृष्ण मंदिर में विश्व हिदू परिषद का स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 05:00 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:08 AM (IST)
हिदू समाज को संगठित करना विहिप का क‌र्त्तव्य
हिदू समाज को संगठित करना विहिप का क‌र्त्तव्य

जेएनएन, मेरठ। कस्बे के श्रीकृष्ण मंदिर में विश्व हिदू परिषद का स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें संगठन की स्थापना व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया।

स्थापना दिवस पर संयुक्त महामंत्री वाई. राघवल्लू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व हिदू परिषद की स्थापना मुंबई में जन्माष्टमी के दिन हुई थी। तभी से विहिप आंदोलनात्मक व रचनात्मक कार्य कर रहा है। हिदू धर्म के पांच आधार है, जिसमें माता, गोमाता, धरती माता, धर्म ग्रंथ व मठ मंदिर है। इनकी रक्षा का संकल्प प्रत्येक हिदू परिवारों का है। विहिप के सह प्रांत मंत्री राजकुमार डूंगर ने कहा कि परिषद की स्थापना का उद्देश्य देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व में हिदू समाज के मान बिदुओं की रक्षा करना व हिदू समाज को संगठित करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व भगवान श्री राम के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश पपनेजा व संचालन विहिप के जिला मंत्री सौरभ शर्मा ने किया। राजकुमार डूंगर, डा. चंद्र मोहन शर्मा, रविदर, मुकेश ठाकुर, महेश आर्य, योगेंद्र जाटव, उज्जवल रस्तोगी, हरविदर छाबड़ा, वैभव सोनी, राहुल, अमित, मनीष, काíतक आदि रहे।

कोरोना निगरानी समिति अध्यक्ष व सदस्य सम्मानित

जेएनएन, मेरठ। मोहल्ला हीरालाल में लोकतंत्र रक्षक सेनानी कल्याण समिति के प्रभारी मेरठ मंडल प्रभारी विनोद कुमार कामिल के संस्था कार्यालय पर रविवार को बैठक हुई। जिसमें मोहल्ला मुन्नालाल वार्ड 22 के कोरोना प्रवासी निगरानी समिति अध्यक्ष नूर मोहम्मद व उनके सहयोगी सदस्यों को फूल माला पहनाकर व कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मेरठ मंडल प्रभारी विनोद कुमार कामिल ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिये मास्क लगाएं और शरीरिक दूरी का ध्यान रखे। बैठक में समिति अध्यक्ष नूर मोहम्मद, अनुज कुमार, युसूफ, शाहिद सलमानी, इसरार अंसारी, सोनू आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। नंदकिशोर, सतीश वर्मा, मनोज कुमार मित्तल, देवेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी