यूपी बोर्ड रिजल्ट के दौरान कोरोना से कम रही स्कूलों की हलचल

इस बार के यूपी बोर्ड रिजल्ट पर कोरोना का असर साफ देखने को मिला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 08:00 AM (IST)
यूपी बोर्ड रिजल्ट के दौरान कोरोना से कम रही स्कूलों की हलचल
यूपी बोर्ड रिजल्ट के दौरान कोरोना से कम रही स्कूलों की हलचल

जेएनएन, मेरठ। इस बार के यूपी बोर्ड रिजल्ट पर कोरोना का असर साफ देखने को मिला। रिजल्ट को उत्साहित दिखने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या इस बार शहर के स्कूलों में बहुत कम दिखी। बड़े स्कूलों में भी 10 से 15 छात्र ही रिजल्ट देखने पहुंचे। स्कूलों की ओर से बुलावा भेजने के बाद भी छात्र स्कूलों से दूर ही रहे। जो छात्र पहुंचे भी तो उनके माता-पिता साथ स्कूल पहुंचे। स्कूलों में टॉपर निकलने का जश्न भी ठीक से नहीं मन सका। छात्रों की कमी को देखते हुए स्कूलों ने भी बच्चों पर अधिक जोर नहीं दिया। छात्रों ने स्वयं ही रिजल्ट देखने के बाद आपस में बातचीत कर ली। सभी घर पर ही वेबसाइट पर रिजल्ट देखने में जुटे रहे। स्वजनों ने भी छात्रों को रिजल्ट देखने में मदद की। तीन दिन बंद रहेगा क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय

मेरठ : यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय में तीन दिन तक छुट्टी रहेगी। यह अवकाश रविवार के अवकाश को छोड़कर है। अब क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय गुरुवार को खुलेगा। जो भी छात्र या स्वजन रिजल्ट से संबंधित कोई समस्या का समाधान चाहते हैं तो वह अब गुरुवार को ही क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय पहुंचे। उससे पहले कोई नहीं मिलेगा।

जीआइसी में 10वीं में 78,12वीं में 80 फीसद सफल

मेरठ : राजकीय इंटर कॉलेज मेरठ में इस साल कक्षा10वीं का 78 फीसद और कक्षा 12वीं का 80 फीसद रिजल्ट रहा है। 10वीं में 125 छात्र पंजीकृत थे। इनमें से 114 परीक्षा में शामिल हुए और 89 उत्तीर्ण हुए। वहीं कक्षा 12वीं में 225 पंजीकृत छात्रों में 219 परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 175 छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं। वाणिज्य वर्ग का रिजल्ट 82 फीसद रहा। इसमें प्रथम शेख अंसारी रहे। उन्हें 74.2 फीसद अंक मिले। दूसरे स्थान पर मो. जैद 65.2 फीसद और तीसरे स्थान पर 60.6 फीसद पर अंकुश रहे। व्यावसायिक शिक्षा का रिजल्ट 100 फीसद रहा। विनय उपाध्याय 79.4 फीसद पर प्रथम रहे। नैतिक राज 78.6 फीसद के साथ द्वितीय रहे। मो. नईम 77.8 फीसद के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

chat bot
आपका साथी