बिजनौर : एम्बुलेंस चालकों की हड़ताल, रात्रि में प्रसव पीड़िता को नहीं मिली एम्बुलेंस, पुलिस ने पहुंचाया अस्‍पताल

बिजनौर में एम्बुलेंस चालकों की हड़ताल के कारण रात्रि में प्रसव पीड़िता के लिए एम्बुलेंस नहीं मिली। इससे स्‍वजन परेशान हो गए। उनकी परेशानी को पुलिस ने दुर किया। पुलिस से प्रसव पीड़िता को किरतपुर की महिला चिकित्सक के यहां भर्ती कराने की व्‍यवस्‍था की।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 05:44 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 05:44 PM (IST)
बिजनौर : एम्बुलेंस चालकों की हड़ताल, रात्रि में प्रसव पीड़िता को नहीं मिली एम्बुलेंस, पुलिस ने पहुंचाया अस्‍पताल
प्रसव पीड़िता को नहीं मिली एम्बुलेंस, पुलिस ने पहुंचाया अस्‍पताल

बिजनौर, जेएनएन। किरतपुर क्षेत्र के गांव सराय इमाम में प्रसव पीड़ित महिला को रात्रि में एम्बुलेंस चालकों की हड़ताल के कारण कोई वाहन अस्‍पताल जाने के लिए नहीं मिला। डायल 100 पुलिस ने उसे अस्‍पताल पहुंचाया।

यह है मामला

मंगलवार देर रात्रि गांव सराय इम्मा निवासी फरहीन पत्नी वसीम को प्रसव पीड़ा होने लगी। एम्बुलेंस चालकों की हड़ताल होने के कारण कोई एम्बुलेंस अस्‍पताल ले जाने के लिए नहीं मिली। प्रसव पीड़ित महिला को भारी परेशानी हो रही थी। उसके स्‍वजन परेशान थे। उसी समय डायल 100 पर तैनात सिपाही संजीव निगम गांव में पहुंचे। ग्रामीणों के समस्या बताने पर पुलिस टीम ने प्रसव पीड़िता को किरतपुर की महिला चिकित्सक के यहां भर्ती कराने की व्‍यवस्‍था की।

chat bot
आपका साथी