राष्ट्रोदय के चलते आज दोपहर से मेरठ की सीमा में भारी वाहन प्रतिबंधित

मेरठ। जागृति विहार एक्सटेंशन में 25 फरवरी को वृहद स्तर पर राष्ट्रोदय कार्यक्रम होने जा रहा है। इस द

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Feb 2018 11:28 AM (IST) Updated:Sat, 24 Feb 2018 11:28 AM (IST)
राष्ट्रोदय के चलते आज दोपहर से मेरठ की सीमा में भारी वाहन प्रतिबंधित
राष्ट्रोदय के चलते आज दोपहर से मेरठ की सीमा में भारी वाहन प्रतिबंधित

मेरठ। जागृति विहार एक्सटेंशन में 25 फरवरी को वृहद स्तर पर राष्ट्रोदय कार्यक्रम होने जा रहा है। इस दौरान यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए 24 फरवरी की दोपहर से 25 फरवरी की रात 12 बजे तक मेरठ में भारी वाहनों का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा शहर में आने वाली रोडवेज बसों का भी रूट प्लान तैयार किया गया है।

यह रहेगा भारी वाहनों का रूट : मुजफ्फरनगर से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन दौराला से डायवर्ट कर दिए जाएंगे। ये वाहन दौराला, लावड़, मसूरी, मवाना, किठौर से हापुड़ होते हुए अपने गंतव्यों तक जाएंगे।

शामली-करनाल से दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ या मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाले वाहन नानू पुल शामली रोड से कस्बा सरधना को ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा। ये वाहन नानू नहर पुल से सरधना, दौराला, लावड़ मसूरी, मवाना, किठौर से होते हुए या नानू नहर पुल से जानी, मुरादनगर होते हुए गंतव्यों को जाएंगे।

बागपत-बड़ौत से दिल्ली, अलीगढ़, मुरादाबाद या हापुड़ जाने वाले भारी वाहन जानी नहर पुल से डायवर्ट होंगे। ये वाहन मुरादनगर नहर पटरी से या नानू नहर पुल से सरधना, दौराला, लावड़, मसूरी, मवाना, किठौर से हापुड़ होते हुए अपने गंतव्यों को जाएंगे।

हापुड़-गढ़ की तरफ से मुजफ्फरनगर, बागपत या मवाना की तरफ जाने वाले भारी वाहन कस्बा खरखौदा-किठौर से डायवर्ट कर दिया जाएगा। ये वाहन किठौर, मवाना, मसूरी, लावड़ से दौराला होते हुए जाएंगे।

गाजियाबाद से एनएच-58 होते हुए मुजफ्फरनगर, शामली व सहारनपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन मोहिउद्दीनपुर-खरखौदा मोड़ से होते हुए जाएंगे।

बिजनौर, मवाना की तरफ से हापुड़, गढ़, बागपत या दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन मसूरी गांव के तिराहे से दौराला की तरफ डायवर्ट कर दिए जाएंगे। ये वहन मवाना, दौराला, सरधना, नानू पुल नहर पटरी से अपने गंतव्यों को जाएंगे।

रोडवेज बसों का यह रहेगा रूट : दिल्ली-गाजियाबाद से भैंसाली बस अड्डे पर जाने वारी रोडवेज बसें परतापुर तिराहे से बागपत फ्लाईओवर, एचआरएस चौक (बागपत अड्डा) से होते हुए भैंसाली अड्डे पर जाएंगी।

भैंसाली बस अड्डे से दिल्ली-गाजियाबाद जाने वाली रोडवेज बसें जली कोठी से दाहिने मुड़कर रोहटा रोड फ्लाईओवर के नीचे से परतापुर तिराहा होते हुए जाएंगी।

सहारनपुर-मुजफ्फरनगर से दिल्ली-गाजियाबाद जाने वाली बसें मोदीपुरम फ्लाईओवर, परतापुर तिराहे से से होते हुए जाएंगी।

दिल्ली-गाजियाबाद से सहारनपुर-मुजफ्फरनगर जाने वाली बसें परतापुर बाईपास से मोदीपुरम फ्लाईओवर होते हुए निकलेंगीं।

बुलंदशहर से सोहराबगेट डिपो पर आने वाली बसें स्याना, गढ़, आसिफाबाद, मिश्रीपुर, किली परीक्षितगढ़, जेल चुंगी होते हुए सोहराबगेट बस स्टैंड पर पहुंचेंगी और इसी रास्ते से वापस जाएंगी।

सोहराबगेट से मुरादाबाद-रामपुर की तरफ जाने वाली बसें गांधी आश्रम, जेल चुंगी, किला परीक्षितगढ़, आसिफाबाद, मिश्रीपुर, गढ़ होते हुए जाएंगी।

chat bot
आपका साथी