आबूनाला-एक के किनारे सूखे 143 पेड़ नीलाम, जल्द कटेंगे

नगर निगम ने आबूनाला-एक किनारे खड़े सूखे 143 पेड़ों को नीलाम कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:49 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 07:49 PM (IST)
आबूनाला-एक के किनारे सूखे 143 पेड़ नीलाम, जल्द कटेंगे
आबूनाला-एक के किनारे सूखे 143 पेड़ नीलाम, जल्द कटेंगे

मेरठ, जेएनएन। नगर निगम ने आबूनाला-एक किनारे खड़े सूखे 143 पेड़ों को नीलाम कर दिया। नीलामी की सरकारी बोली 5.55 लाख रुपये रखी गई थी। इसके सापेक्ष 5,55,500 रुपये की अधिकतम बोली लगी। अर्थात सरकारी बोली से मात्र 500 रुपये अधिक पर ठेका छूटा। यह बोली लकड़ी ठेकेदार मोहम्मद इलियास ने लगाई। प्रभारी नगर आयुक्त ने नीलामी प्रक्रिया पूरी कराई।

अब आबूनाला एक-किनारे खड़े जिला कोआपरेटिव बैंक से लेकर सम्राट होटल तक की दूरी में मौजूद सूखे पेड़ काटे जाएंगे। अधिकतर पेड़ यूकेलिप्टस के हैं। गत दिनों वन विभाग और नगर निगम अधिकारियों ने आबूनाले के किनारे खड़े सूखे पेड़ों का सर्वे कराया था। मालूम हो कि इन सूखे पेड़ों से आए दिन बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो रही थी। साथ ही दुर्घटना की आशंका थी। नीलामी प्रक्रिया में प्रभारी नगर आयुक्त बृजपाल सिंह, सहायक नगर आयुक्त इंद्र विजय, अधिशासी अभियंता विकास कुरील, उधान प्रभारी सुनील सोम, वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

प्लास्टिक प्रदूषण मुक्ति के लिए गठित हुई टास्कफोर्स

मेरठ। कमिश्नर की अध्यक्षता में दस सदस्य मिलियन प्लस सिटी लेवल टास्कफोर्स का गठन किया गया है। टास्कफोर्स का काम प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्ति के लिए कार्ययोजना तैयार करना होगा। साथ ही लोगों को प्रदूषण को लेकर जागरूक भी करना होगा।

कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि मेरठ में सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन को प्रभावी रूप से लागू किए जाने के लिए टास्कफोर्स का गठन किया गया है। मिलियन प्लस सिटी लेवल टास्कफोर्स में दस सदस्य होंगे, जिसमें अध्यक्ष के रूप में कमिश्नर व डीएम, नगर आयुक्त नगर निगम, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र, बीएसए, डीआइओएस, जिला सूचना अधिकारी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सदस्य और क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सदस्य संयोजक होंगे।

chat bot
आपका साथी