डीपीएस बच्चों के लिए करा रहा विविधांजलि

दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ देहरादून और दौराला की ओर से स्कूली बच्चों के लिए कार्यक्रमों की श्रंखला विविधंजलि का आयोजन किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:00 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:00 AM (IST)
डीपीएस बच्चों के लिए करा रहा विविधांजलि
डीपीएस बच्चों के लिए करा रहा विविधांजलि

मेरठ, जेएनएन। दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ, देहरादून और दौराला की ओर से स्कूली बच्चों के लिए कार्यक्रमों की श्रंखला विविधंजलि का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए आनलाइन फार्म भरने हैं और आनलाइन ही वीडियो व फोटो भेजनी है। आनलाइन रजिस्ट्रेशन दो नवंबर से शुरू होंगे। प्रतियोगिताओं में कक्षा प्री-नर्सरी से कक्षा दो तक के लिए पोस्टर बेबी, राइम ओ फन, कक्षा तीन से पांच तक के लिए कोस्टर डिजाइन व माइक ओ जैक्शन, कक्षा छह से आठ तक के लिए द हाक आई और स्टैंडअप साइंस, डिजिटल योग गुरु, द ब्रांड-ओ-मानिया, कक्षा नौवीं व 10वीं के लिए श्लोकावृत्ति, कक्षा नौवीं से 12वीं के लिए द किलर मिस्टिक, ग्लिटर एस्थेटिक आन ग्लास बाटल, वाइब एंड फ्लो योग, डिकोड द कोड प्रतियोगिताएं शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी