डाउनलोड करें ब्लैक आफरलेटर

मेरठ जेएनएन। चौधरी चरण सिंह विवि परिसर विभाग एवं संबद्ध कालेजों में संचालित एलएलएम पाठ्यक्रम स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 11:45 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 11:45 PM (IST)
डाउनलोड करें ब्लैक आफरलेटर
डाउनलोड करें ब्लैक आफरलेटर

मेरठ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह विवि परिसर विभाग एवं संबद्ध कालेजों में संचालित एलएलएम पाठ्यक्रम सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए 28 फरवरी से ब्लैंक आफर लेटर जारी होंगे। इसमें कालेज का नाम नहीं भरा जाएगा। आफर लेटर एक मार्च तक डाउनलोड किए जा सकेंगे। छात्र अपनी लागिन आइडी से लागिन कर आफर लेटर डाउनलोड करेंगे और अपनी इच्छा से कोई भी कालेज जहां वह कोर्स उपलब्ध हो, भरकर एक और दो मार्च को कालेज में जमा कराएंगे। कालेज जमा आफर लेटर से रिक्त सीटों के सापेक्ष वरीयता सूची जारी करते हुए तीन मार्च को कालेज में प्रवेश करेंगे। सभी छात्रों को संबंधित कालेज द्वारा तीन मार्च तक एडमिशन कंफर्म करना अनिवार्य है।

माता-पिता में कोई एक ही देखेंगे दीक्षा समारोह: चौधरी चरण सिंह विवि का 32वां दीक्षा समारोह नौ मार्च को होगा। इस समारोह में इस साल पदक विजेता मेधावी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों में केवल एक ही समारोह का हिस्सा बन सकते हैं। कोरोना के चलते यह निर्णय लिया है। पिछले साल हुए दीक्षा समारोह में माता-पिता दोनों का समारोह का हिस्सा बनने का अवसर मिला था। समारोह का क्षण-प्रतिक्षण कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। विवि परिसर में कुलाधिपति का आगमन पौने 11 बजे होगा। सुबह 11 बजे दीक्षा समारोह का मुख्य समारोह शुरू होगा। सुबह 11.11 बजे कुलाधिपति दीक्षा समारोह शुरू करने की घोषणा करेंगे। 11.40 बजे से कुलाधिपति पदकों का वितरण करेंगे। पदकों में पहले कुलाधिपति रजत पदक, डा. शंकर दयाल शर्मा पूर्व राष्ट्रपति स्वर्ण पदक, किसान ट्रस्ट नई दिल्ली द्वारा प्रदत्त पुरस्कार, प्रायोजित स्वर्ण पदक दिया जाएगा। 12.40 पर अध्यक्षीय भाषण होगा और 1.05 पर दीक्षा समारोह का समापन होगा। समारोह के बाद राज्यपाल राजा महेंद्र प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और विवि परिसर में रूसा व विवि स्तर से निर्मित भवनों का लोकार्पण करेंगे।

chat bot
आपका साथी