बेफिक्र रहें उद्यमी, उद्योगों के लिए नहीं आक्सीजन की कमी

कोरोना से लड़ाई में उद्योगों के हिस्से की आक्सीजन भी मरीजों के लिए दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 02:45 AM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 02:45 AM (IST)
बेफिक्र रहें उद्यमी, उद्योगों के लिए नहीं आक्सीजन की कमी
बेफिक्र रहें उद्यमी, उद्योगों के लिए नहीं आक्सीजन की कमी

मेरठ,जेएनएन। कोरोना से लड़ाई में उद्योगों के हिस्से की आक्सीजन भी मरीजों के लिए दी गई। अब कोरोना का प्रभाव कम हो रहा है तो अस्पतालों में आक्सीजन की मांग भी कम हो रही है। बिना आक्सीजन बड़ी संख्या में उद्योग भी एक महीने से बंद हैं। अब वे आक्सीजन की मांग कर रहे हैं जिस पर प्रदेश सरकार ने निर्देश जारी कर दिया है। केंद्र सरकार ने भी उद्योगों के लिए आक्सीजन का कोटा जारी कर दिया है। शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने उद्योगों को आक्सीजन उपलब्ध कराने की तैयारी कर ली है। प्रशासन का दावा है कि उद्योगों के लिए पर्याप्त आक्सीजन है। केवल उन्हें अपनी मांग आक्सीजन प्लांट पर दर्ज करानी है। वहां से वाट्सएप पर जिला प्रशासन से अनुमति प्राप्त करके उद्योग को आक्सीजन उपलब्ध करा दी जाएगी। उद्योगों के लिए आवंटित की गई है 30 फीसद आक्सीजन

केंद्र सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा देश के सभी आक्सीजन उत्पादन करने वाले प्लांट में बन रही आक्सीजन का 30 फीसद भाग उद्योगों के लिए आरक्षित कर दिया है। शासन ने अस्पतालों की मांग के मुताबिक 72 घंटे का आक्सीजन का रिजर्व सुनिश्चित कर हुए बाकी आक्सीजन उद्योगों को देने का निर्देश दिया है। कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने मंडल के सभी जनपदों को उद्योगों को आक्सीजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उपायुक्त उद्योग वी के कौशल के मुताबिक जिले में लगभग 100 यूनिट को आक्सीजन की जरूरत होती है। इन सभी की अधिकतम मांग सात मीट्रिक टन है। उद्योग संचालक आक्सीजन की मांग आक्सीजन प्लांट पर दर्ज कराएंगे। वहां से संबंधित मजिस्ट्रेट को यह मांग वाट्सएप पर भेजी जाएगी। इन उद्योगों में होती है आक्सीजन की जरूरत

- लगातार प्रक्रिया वाले उद्योग जैसे फर्नेश, रिफाइनरी, स्टील, एल्युमीनियम, कापर प्रोसेसिग प्लांट।

- सभी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट और प्लांट।

- एमएसएमई उद्योग

- एक्सपोर्ट यूनिट

- फूड प्रोसेसिग यूनिट

chat bot
आपका साथी