कोरोना संक्रमित मिलने पर युवक का डाक्टरों ने पोस्टमार्टम से किया इन्कार

सड़क हादसे में घायल युवक की शुक्रवार देर रात मेडिकल कालेज में मौत हो गई। युवक की पहली रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने पर डाक्टरों ने पोस्टमार्टम से इन्कार कर दिया था लेकिन शनिवार को दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर सीएमओ ने पोस्टमार्टम के आदेश दे दिए लेकिन देर शाम तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 08:39 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 08:39 AM (IST)
कोरोना संक्रमित मिलने पर युवक का डाक्टरों ने पोस्टमार्टम से किया इन्कार
कोरोना संक्रमित मिलने पर युवक का डाक्टरों ने पोस्टमार्टम से किया इन्कार

मेरठ, जेएनएन। सड़क हादसे में घायल युवक की शुक्रवार देर रात मेडिकल कालेज में मौत हो गई। युवक की पहली रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने पर डाक्टरों ने पोस्टमार्टम से इन्कार कर दिया था, लेकिन शनिवार को दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर सीएमओ ने पोस्टमार्टम के आदेश दे दिए, लेकिन देर शाम तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ था। क्षेत्र के बहादरपुर गांव निवासी 25 वर्षीय शेखर पुत्र ओमवीर पिछले शनिवार को घर से भूनी स्थित अपने क्लीनिक पर बाइक से जा रहा था। इसी दौरान मेरठ-करनाल हाईवे पर दुर्गा मंदिर के पास अज्ञात वाहन उसे टक्कर मार कर भाग गया। घायल को मेरठ केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत में सुधार न होने पर स्वजन ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया था। जहां शुक्रवार देर रात उसकी मौत हो गई। मेडिकल से शव पोस्टमार्टम हाउस भेजा दिया। मृतक के पिता ओमवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम कोरोना जांच के लिए बेटे का सैंपल लिया गया था। रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई थी। इसी कारण डाक्टरों ने पोस्टमार्टम करने से इन्कार कर दिया था। शनिवार को रिश्तेदारों ने सीएमओ डा. राजकुमार से मिलकर दोबारा जांच कराने को कहा था। शनिवार देर शाम बेटे की रिपोर्ट निगेटिव आने पर सीएमओ ने पोस्टमार्टम के आदेश दिए हैं। उधर, सीएमओ डा. राजकुमार का कहना था कि दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर पोस्टमार्टम के आदेश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी