निकलो न बेनकाब..कोरोना हो जाएगा
कोरोना काल में सुरक्षित यातायात सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को सेंट्रल मार्केट चौराहा और कैलाश डेयरी के समीप मेरठ पुलिस और दैनिक जागरण की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया।
मेरठ, जेएनएन। कोरोना काल में सुरक्षित यातायात सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को सेंट्रल मार्केट चौराहा और कैलाश डेयरी के समीप मेरठ पुलिस और दैनिक जागरण की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को 'कोरोना को भगाना है, मास्क जरूर लगाना है' का संदेश दिया गया। साथ ही सैकड़ों लोगों को मास्क भी वितरित किए गए। नौचंदी थाना प्रभारी संजय वर्मा ने अभियान के दौरान राहगीरों को मास्क दिए। साथ ही घर से निकलने पर आवश्यक रूप से मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसा करके हम स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं। कहा कि लोगों के पास मास्क हैं, लेकिन वह उसे लगाते नहीं हैं। यह बड़ी लापरवाही है। इसका खामियाजा हमारे अपनों को भुगतना होगा।
मास्क न लगाने पर काटे चालान
अभियान के दौरान बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को मास्क दिए गए। मास्क न लगाने पर चालान भी काटे गए। कुल 41 चालान किए गए, जिसमें 29 आफलाइन और 12 आनलाइन किए।
एक ही परिवार के नौ लोग समेत 10 निकले संक्रमित : मवाना में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को 70 लोगों की सैंपलिग की गई, जिसमें एक ही परिवार नौ लोग समेत दस संक्रमित पाए गए। मोहल्ला कल्याण सिंह नया हॉटस्पाट बना है।
सीएचसी प्रभारी डा.सतीश भास्कर ने बताया कि मोहल्ला कल्याण सिंह में तीन दिन पूर्व एक व्यक्ति जांच में संक्रमित मिला था। उसको हापुड़ रोड स्थित मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उनके स्वजनों की जांच कराई गई। जिसमें आठ लोग संक्रमित पाये गए। जिन्हें जारी गाइड लाइन के पालन के साथ घर पर रखने की हिदायत दी गई है। इनके अलावा एक अन्य व्यक्ति भी जांच में संक्रमित मिला है।