कोरोना से बचें और ग्राहकों को भी बचाएं व्यापारी : डीएम

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बुधवार रात जिलाधिकारी के. बालाजी ने सदर दाल मंडी में व्यापारियों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:30 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:30 AM (IST)
कोरोना से बचें और ग्राहकों को भी बचाएं व्यापारी : डीएम
कोरोना से बचें और ग्राहकों को भी बचाएं व्यापारी : डीएम

मेरठ, जेएनएन। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बुधवार रात जिलाधिकारी के. बालाजी ने सदर दाल मंडी में व्यापारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि देश, प्रदेश और मेरठ में कोरोना के मामलों में गिरावट आई है। अब सर्दी के मौसम में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने की आशंका है। इसकी शुरूआत दिल्ली से हो सकती है। यह पूरे एनसीआर के लिए खतरा बन सकता है। मेरठ और आसपास के लोगों का दिल्ली खूब आना जाना होता है। लिहाजा सभी को सतर्क रहने की आवश्यक्ता है। डीएम ने व्यापारियों से कहा कि त्योहारों का सीजन है। बाजारों में इस समय बेतहाशा भीड़ है। ऐसी स्थिति में व्यापारी मास्क पहनकर खुद को संक्रमित होने से बचाएं। दुकान पर आने वाले ग्राहकों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। प्रत्येक ग्राहक के हाथों को सैनिटाइज कराएं। शारीरिक दूरी का भी पालन किया जाए। ऐसा करके व्यापारी खुद को और अपने परिवार के साथ साथ ग्राहकों को भी संक्रमित होने से बचा सकते हैं। बैठक में संयुक्त व्यापार संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल ठाकुर, महामंत्री दलजीत सिंह, मन्त्री अंकित गुप्ता मनु, क्षेत्र सभासद अनिल जैन, दाल मंडी एसोसिएशन अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महामंत्री सचिन जैन, गंज बाजार दाल मण्डी व्यापार संघ अध्यक्ष सतीश बंसल, स्वराज्य पथ व्यापार संघ अध्यक्ष रामप्रसाद गुप्ता, महामंत्री अजय अग्रवाल, धनेश्वर चौक व्यापार संघ के सचिन गोयल अध्यक्ष संजय मित्तल आदि शामिल रहे।

कब बनेंगे हथियार के लाइसेंस

व्यापारियों ने भी अपनी समस्याएं डीएम के सामने रखीं। उन्होंने व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की। रात में दुकान से घर जाते समय व्यापारी सर्वाधिक असुरक्षित होता है। उस समय पुलिस की गश्त और सक्रियता जरूरी है। व्यापारियों को हथियार के लाइसेंस प्राथमिकता पर दिए जाएं। व्यापारियों के लिए इस प्रक्रिया को भी आसान बनाने की मांग की गई। जिलाधिकारी ने समस्याओं के समाधान का वादा किया।

chat bot
आपका साथी