मेरठ में बोले डीएम-बालिकाओं और महिलाओं के प्रति संवेदनशील होकर करें कार्य Meerut News

मेरठ के विकासभवन स्थित सभागार में रविवार को मिशन शक्ति अभियान का समापन व शक्ति योद्धा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्‍य अतिथि डीएम के बालाजी ने बालिकाओं व महिलाओं के प्रति और संवेदनशील होकर कार्य करने की बात कही।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 02:19 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 02:19 PM (IST)
मेरठ में बोले डीएम-बालिकाओं और महिलाओं के प्रति संवेदनशील होकर करें कार्य Meerut News
44 महिला अधिकारियों, छात्राओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आदि को सम्मानित किया गया।

मेरठ, जेएनएन। मेरठ में डीएम के बालाजी ने कहा की बालिकाओं व महिलाओं के प्रति और संवेदनशील होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिले में मिशन शक्ति अभियान के शुरू होने से अब तक समाज में उनके प्रति नजरिए में काफी बदलाव आया है। विकासभवन स्थित सभागार में रविवार को सुबह 11.30 बजे से मिशन शक्ति अभियान का समापन व शक्ति योद्धा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डीएम के बालाजी व विशिष्ट अतिथि सीडीओ ईशा दुहन रही। कार्यक्रम में मिशन शक्ति अभियान में विशेष योगदान करने वाली 44 महिला अधिकारियों, छात्राओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व स्वयंसेवी संगठनों से जुड़ी महिला शक्ति को शक्ति योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया।

इनको मिला शक्ति योद्धा सम्मान

विधि सह परिवीक्षा अधिकारी सुश्री श्रीति सागर, सीपीएस दीपिका भटनागर, सीपीएस आरती त्यागी, महिला कल्याण अधिकारी माधुरी शर्मा, जिला समन्वयक नेहा त्यागी व खुशबू शर्मा, सीपीएस आशा शर्मा व सुश्री शशि प्रधानाचार्य डा नीरा तोमर, सारथी संस्था अध्यक्ष कल्पना पांडे, मार्शल आर्ट्स की शाहीन सुनील, हिमांशी व मीत सिंह, बेटियां फाउंडेशन की अंजू पांडे, चाइल्ड लाइन की अनीता राणा, शिक्षिका डा कौसर जहां को भी सम्मानित किया गया।  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में कविता, सुनीता, रचना, प्रवेश सायमा जमीर, सरिता, रेनू वर्मा मधुबाला, लोकेश व छात्राओं में कुमारी रीटा, वर्षा सिंह, लवि शर्मा, खुशी, मेघा शर्मा, छवि गोस्वामी, साक्षी ठाकुर, तानिया, रिया, चंचल, नंदनी व काजल आदि शामिल है। इससे पूर्व मुख्य अतिथि डीएम के बालाजी का जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी अनिल त्यागी ने स्वागत किया। सीडीओ ईशा दुहन का स्वागत जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार सिंह ने किया। संचालन उप निदेशक महिला कल्याण महेश कंडवाल ने किया।

यह रहे मौजूद 

इस दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद तारिक, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी अनिल त्यागी व बीएसए सत्येंद्र कुमार का आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। सहयोग हाकम सिंह, सतपाल सिंह, विजय वर्मा, अनूप शर्मा आदि का रहा।

chat bot
आपका साथी