जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज में परखी टीकाकरण और उपचार की व्यवस्था

मेडिकल कालेज में सोमवार को चिकित्सा अधीक्षक कक्ष में जिलाधिकारी के बालाजी ने टीकाकरण व कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण को प्रभावी प्रबंधन पर जोर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 03:45 AM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 03:45 AM (IST)
जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज में परखी टीकाकरण और उपचार की व्यवस्था
जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज में परखी टीकाकरण और उपचार की व्यवस्था

मेरठ, जेएनएन। मेडिकल कालेज में सोमवार को चिकित्सा अधीक्षक कक्ष में जिलाधिकारी के बालाजी ने कोरोना टीकाकरण और संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर बैठक की। मेडिकल कालेज प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को टीकाकरण पर जोर देने को कहा।

साथ ही मेडिकल कालेज में कोविड वार्ड के अतिरिक्त नए केंद्रीय पुस्तकालय में टीकाकरण कराए जाने की व्यवस्था का निरीक्षण किया। मेडिकल कालेज प्रबंधन को निर्देश दिया कि यहां मानक के अनुसार प्रबंधन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि में पूर्व में संचालित हेल्थ सेंटर में भी कोरोना वैक्सीनेशन शुरू कराया जाए। ताकि अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण किया जा सके। सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि जिले में 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 58 प्राथमिक नगरीय स्वास्थ्य केंद्र, 28 आयुष केंद्र, प्यारे लाल शर्मा जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल और लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक निश्शुल्क टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। मालूम हो कि चार अप्रैल तक 312 मरीज होम आइसोलेशन में और 68 मरीज इलाज ले रहे हैं। बैठक में मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. ज्ञानेंद्र कुमार, सीएमओ डा. अखिलेश मोहन, सीएमएस डा. धीरज बालियान और डा. टीवीएस आर्य मौजूद रहे।

संक्रमितों के उपचार की व्यवस्था इन अस्पतालों में

सर्विलांस अधिकारी अशोक तालियान ने बताया कि कोरोना संक्रमितों के उपचार की व्यवस्था लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज, पीएल शर्मा जिला अस्पताल, संतोष अस्पताल, आनंद अस्पताल, लोकप्रिय अस्पताल, केएमसी अस्पताल, न्यूटिमा अस्पताल में की गई है। इसके अलावा सुभारती और नेशनल कैपिटल रीजन इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस में भी उपचार की व्यवस्था रहेगी।

chat bot
आपका साथी