छेड़छाड़ को लेकर हाशिमपुरा में सांप्रदायिक विवाद

समुदाय विशेष के युवक से परेशान युवती ने स्वजन से शिकायत की। स्वजन युवक को समझाने के लिए उसके घर चले गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 04:30 AM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 04:30 AM (IST)
छेड़छाड़ को लेकर हाशिमपुरा में सांप्रदायिक विवाद
छेड़छाड़ को लेकर हाशिमपुरा में सांप्रदायिक विवाद

मेरठ, जेएनएन। समुदाय विशेष के युवक से परेशान युवती ने स्वजन से शिकायत की। स्वजन युवक को समझाने के लिए उसके घर चले गए। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरु हो गई। इसके बाद युवती के भाइयों को घर में बंद कर लिया। पुलिस ने दोनों भाइयों को मुक्त कराया।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हाशिमपुरा निवासी समुदाय विशेष के युवक जैद राजपूत की दोस्ती दूसरे मोहल्ले की युवती से थी। कुछ दिनों पहले युवती ने जैद से बात करना बंद कर दिया। उसके बावजूद भी जैद युवती को अक्सर फोन और आते जाते परेशान करता था। बुधवार को जैद ने सहेली के माध्यम से युवती पर बात करने के लिए दबाव बनाया। युवती ने उसकी हरकतों से तंग आकर शिकायत स्वजन से कर दी। देर शाम युवती के भाई उसे समझाने उसके घर गए थे। उनसे भी जैद ने मारपीट की। इसी बीच मोहल्ले के लोगों ने युवती के भाइयों को घर में बंद कर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों भाइयों को वहां से निकाला। घटना से नाराज भाजपाइयों ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थाने में हंगामा किया। सिविल लाइन प्रभारी अब्दुल रहमान सिद्दकी का कहना है कि दोनों पक्षों के तीन लोग हिरासत में हैं। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी