डीयू में कुलपति के निलंबन से माछरा में मायूसी

मेरठ, जेएनएन। दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के कुलपति रहे योगेश त्यागी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने बुध

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:05 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:05 AM (IST)
डीयू में कुलपति के निलंबन से माछरा में मायूसी
डीयू में कुलपति के निलंबन से माछरा में मायूसी

मेरठ, जेएनएन। दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के कुलपति रहे योगेश त्यागी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने बुधवार को निलंबित कर दिया। उन पर प्रशासनिक अनियमितता का आरोप लगा है। जिसकी जांच के आदेश भी दिए गए हैं। मेरठ के माछरा गांव के रहने वाले योगेश त्यागी के निलंबन से गांव में उनके शुभ चितकों और स्वजन में मायूसी है। योगेश त्यागी चार साल पहले जब डीयू के कुलपति बने थे, तो माछरा के लोगों में खुशी की लहर थी। योगेश त्यागी ने प्राइमरी से लेकर स्नातक की पढ़ाई माछरा से की थी। स्नातक उन्होंने शिवनाथ सिंह शांडिल्य डिग्री कालेज से की। फिर मेरठ कालेज से एलएलबी की डिग्री हासिल की थी। उनके पिता बेगराज सिंह त्यागी हैं। तीन भाइयों में योगेश त्यागी सबसे बड़े हैं। डीयू जैसे संस्थान में कुलपति बनने पर मेरठ कालेज के शिक्षक बधाई देने दिल्ली भी गए थे।

chat bot
आपका साथी