महापुरुषों से प्रेरणा लेकर देशहित में करें योगदान : ललित शंकर

ाष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नालंदा शाखा के तत्वावधान में रविवार को पंचवटी कालोनी में चैत्र नववर्ष व संघ संस्थापक का अवतरण दिवस मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 07:10 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 07:10 PM (IST)
महापुरुषों से प्रेरणा लेकर देशहित में करें योगदान : ललित शंकर
महापुरुषों से प्रेरणा लेकर देशहित में करें योगदान : ललित शंकर

मेरठ, जेएनएन। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नालंदा शाखा के तत्वावधान में रविवार को पंचवटी कालोनी स्थित पार्क में चैत्र शुक्ल नववर्ष प्रतिपदा एवं संघ के संस्थापक केशव राव बलिराम हेडगेवार का अवतरण दिवस उत्सव मनाया गया। इस मौके पर जिला प्रचारक ललित शंकर ने का कि हमें अपने महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर देशहित में योगदान करना चाहिये।

सर्व प्रथम स्वयंसेवकों ने आद्य सरसंघचालक प्रणाम किया। जिला प्रचारक ललित शंकर का बौद्धिक हुआ। उन्होंने कहा कि हम सनातनी हिन्दूओं का नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरू होता है। हम अंग्रेजी नववर्ष में अपने धर्म के नववर्ष को भूलते जा रहे हैं। जबकि हमारे सारे संस्कार हमारी हिन्दी तिथियों अनुसार होते हैं। हिन्दू समाज को एकजुट करने व समाज में सामाजिक समरसता लाने के लिए हेडगेवार जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी। आधुनिकता के युग में हम अपने वीर महापुरुषों को भूलते जा रहे हैं।

कार्यक्रम अध्यक्ष राम अवतार ने भी हिन्दू नववर्ष प्रतिपदा व हेडगेवार के जीवन पर प्रकाश डाला और आभार व्यक्त किया। नगर संघचालक अंशु गौतम, नगर कार्यवाह नीतीश, सह नगर कार्यवाह तरूण, जिला व्यवस्था प्रमुख आदित्य, जिला पर्यावरण प्रमुख सुधीर त्यागी, शाखा कार्यवाह देवेन्द्र चौधरी, सह बस्ती प्रमुख योगेश, बस्ती प्रमुख विशाल, भाजपा नगर अध्यक्ष गोविद गुप्ता, महामंत्री विवेक रस्तोगी, नगर मीडिया प्रभारी दीपक कश्यप, बूथ अध्यक्ष सचिन, अमित,भोला चौधरी, सिद्धार्थ, विभु, सतेन्द्र,पवन, राहुल, हेमंत, वंश आदि मौजूद रहे।

हरि विहार में भी मनाया उत्सव

दूसरा कार्यक्रम हरि विहार बस्ती की कृष्णा शाखा की ओर से प्रजापति धर्मशाला में आयोजित किया गया। इसमे कार्यक्रम में अध्यक्ष बाबूराम प्रजापति व नगर संघचालक अंशु गौतम ने विचार व्यक्त किए। यहां पर नितिन प्रजापति, जय भगवान प्रजापति, रवि, अश्विन, अंशुल, राकेश, बालकिशन प्रजापति आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी