कृषि विवि के देवरिया निवासी छात्र की मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में मौत

देवरिया जिला निवासी करीब 20 वर्षीय मयंक रावत पुत्र नरेंद्र रावत मेरठ में कृषि विवि में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था। सेना में अधिकारी पिता नरेंद्र रावत जालंधर कैंट में तैनात हैं। मयंक विवि के हास्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 10:11 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 10:11 PM (IST)
कृषि विवि के देवरिया निवासी छात्र की मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में मौत
कृषि विवि के देवरिया निवासी छात्र की मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में मौत

मेरठ, जागरण संवाददाता। मोदीपुरम स्थित कृषि विश्वविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र की गुरुवार तड़के मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई। बाइक सवार छात्र सड़क किनारे खड़ा था, जब तेज रफ्तार में आई एंबुलेंस ने छात्र को जोरदार टक्कर मार दी। साथ में मौजृूद दोपहिया वाहनों पर सवार अन्य साथी छात्र घायल को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। छात्र के स्वजन, विवि से कुलसचिव समेत आधा दर्जन अधिकारी और शिक्षक मंसूरपुर पहुंचे।

यह है मामला

देवरिया जिला निवासी करीब 20 वर्षीय मयंक रावत पुत्र नरेंद्र रावत कृषि विवि में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था। सेना में अधिकारी पिता नरेंद्र रावत जालंधर कैंट में तैनात हैं। मयंक विवि के हास्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। बताया जाता है कि बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे मयंक रावत अपने चार अन्य दोस्तों संग चाय पीने की बात कहकर हास्टल से निकले थे। मयंक बाइक और चार अन्य छात्र दो स्कूटी पर सवार थे। उसके बाद कोई भी छात्र रात में वापस हास्टल नहीं पहुंचा। विवि प्रशासन को मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर पुलिस द्वारा गुरुवार तड़के करीब चार बजे सूचना दी गई, जिसके बाद विवि कुलसचिव डा. बीआर ङ्क्षसह समेत अन्य अधिकारी और शिक्षक मंसूरपुर पहुंचे। विवि प्रशासन ने चारों छात्रों के बयान दर्ज किए हैं। सूचना पर मुजफ्फरनगर पहुंचे छात्र के स्वजनों का रोकर बुरा हाल था। इस प्रकरण में जब विवि के चीफ वार्डन व डीन एग्रीकल्चर निरंजन सिंह राणा ने बताया कि वह गुरुवार को ही लखनऊ से आए हैं, उनकी पत्नी की तबियत खराब है। इस बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है।

इनका कहना है

मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर में विवि के छात्र की सड़क हादसे में मौत हुई है। विवि प्रशासन मृतक छात्र के स्वजन संग खड़ा है।

डा. आरके मित्तल, कुलपति, कृषि विवि।

chat bot
आपका साथी