Dengue In Meerut: मेरठ में नहीं थम रहा डेंगू का कहर, 17 नए मरीजों के साथ कुल संख्‍या 773 पहुंची

Dengue In Meerut हालांकि स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। लेकिन फिर भी शहर में डेंगू काबू होता नजर नहीं आ रहा है। वहीं दूसरी ओर सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि अब तक 529 डेंगू मरीज रिकवर हो चुके हैं।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 10:20 AM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 10:20 AM (IST)
Dengue In Meerut: मेरठ में नहीं थम रहा डेंगू का कहर, 17 नए मरीजों के साथ कुल संख्‍या 773 पहुंची
मेरठ में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Dengue In Meerut मेरठ में डेंगू संक्रमण की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही। मंगलवार को 17 नए केस मिले, जिसमें 11 ग्रामीण एवं छह शहरी क्षेत्र में मिले। जिले में मरीजों की कुल संख्या 773 तक पहुंच गई। देहात में 374, जबकि शहरी क्षेत्र में कुल 399 मरीज मिल चुके हैं। शहर में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग पूरी तरह से चौकन्‍ना है। लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

यह बताया सीएमओ ने

सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि अब तक 529 डेंगू मरीज रिकवर हो चुके हैं। 244 एक्टिव डेंगू मरीज हैं, जबकि 142 का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 102 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज ले रहे हैं। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि एंटी लार्वा अभियान चलाया जा रहा है। लैब को एलाइजा जांच के लिए कहा गया है। जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज एवं 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाया गया है।

7440 ने लगवाया कोरोना से सुरक्षा का टीका

मेरठ जिले में मंगलवार को चले टीकाकरण अभियान में 25 हजार के लक्ष्य के सापेक्ष कुल 7440 लोगों ने टीका लगवाया, इनमें 2843 ने पहली डोज व 4597 को दूसरी डोज दी गई। टीकाकरण प्रतिशत 29.8 फीसद रहा। शहरी क्षेत्र में कुल 4299 लोगों ने टीका लगवाया और ग्रामीण इलाकों में 3141 को टीका लगा। कोविशील्ड के 6504 व कोवैक्सीन के 936 टीके लगे। टीकाकरण में वैक्सीन की कुल 728 वायल प्रयोग में लाई गईं।

3255 सैंपलों की जांच में कोई संक्रमित नहीं

मेरठ : मंगलवार को जिले में 3255 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें कोई भी संक्रमित नहीं मिला। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि अब जिले में कोरोना संक्रमण से ग्रसित सक्रिय मरीज छह रह गए हैं। इनमें चार मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं और दो मरीज होम आइसोलेशन पर हैं। एक मरीज को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी