Dengue Alert In Meerut: एक दिन में सबसे अधिक डेंगू के 28 नए मामले, सीएचसी में 120 बेड रिजर्व

Dengue Alert In Meerut मेरठ में डेंगू के नए बढ़ते मामलों ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की चिंता भी बढ़ा दी है। सोमवार को एक दिन के भीतर 28 नए केस मिले हैं। मेरठ में डेंगू के अब तक कुल 374 मामले सामने आ चुके हैं। सावधानी बरती जा रही है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 09:00 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 09:00 AM (IST)
Dengue Alert In Meerut: एक दिन में सबसे अधिक डेंगू के 28 नए मामले, सीएचसी में 120 बेड रिजर्व
शासन के निर्देश पर सीएमओ ने भेजा पत्र, ग्रामीण मरीजों को तत्काल भर्ती करने के निर्देश।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Dengue Alert In Meerut मेरठ में डेंगू खतरनाक ढंग से पांव पसार रहा है। सोमवार को डेंगू के 28 नए मामले मिलने के बाद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग भी अब अलर्ट मोड में आ गया है। वहीं डेंगू के बिगड़ते मिजाज को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में बने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू मरीजों के लिए 10-10 बेड रिजर्व कर दिए हैं। सीएचसी प्रभारियों को मंगलवार से ही डेंगू मरीजों को भर्ती करने के निर्देश दिए गए हैं।

30-30 बेड उपलब्ध

सीएमओ डा.अखिलेश मोहन ने बताया कि सभी सीएचसी पर 30-30 बेड उपलब्ध हैं, जिसमें डेंगू वार्ड आरक्षित कर लिया गया है। बुखार के मरीजों की स्क्रीनिंग की जा रही है। डेंगू पाजिटिव मिलते ही उन्हें वार्ड में भर्ती कर लिया जाएगा। प्लेटलेट की व्यवस्था के लिए डाक्टर जिला अस्पताल एवं मेडिकल कालेज के ब्लड बैंकों से संपर्क में रहेंगे। जिलाधिकारी के बालाजी ने सोमवार को वीसी में कहा कि सरकारी एवं निजी अस्पतालों, लैबों एवं ब्लड बैंकों से संपर्क में रहते हुए स्वास्थ्य विभाग बीमारी नियंत्रण के लिए प्रयास करेगा।

मेरठ में कुल संख्या हुई 374

मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि सोमवार को 28 नए मरीज मिले, जो एक दिन में सर्वाधिक है। अब तक शहरी क्षेत्र में 208, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 166 मरीज मिल चुके हैं। 218 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 156 एक्टिव मरीज हैं। विभिन्न अस्पतालों में 70 मरीजों का इलाज चल रहा है। सीएमओ ने कहा है कि बुखार, तेज दर्द, आंख में दर्द और उल्टी होने पर मरीज तत्काल डेंगू की जांच कराएं।

डेंगू के डंक को कमजोर करने को चलाया अभियान

मेरठ जिले में डेंगू के डंक का कहर जारी है। रोजाना नए मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में शहर को मच्छरजनित बीमारियों से बचाने के लिए सोमवार को सामाजिक संस्था हिंदुस्‍तानी यूनिटी मिशन ने अभियान चलाया। इसमें टीम ने हनुमानपुरी व सूरजकुंड स्थित वार्ड 58 के आसपास के इलाकों में घर-घर जाकर एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया। मच्छरों से निजात दिलाने को फागिंग की गई। इस दौरान दीपक सैनी, विनीत उपाध्याय, सिद्धांत अदि मौजूद रहे। संस्था के अध्यक्ष सुमित शर्मा ने बताया कि यह अभियान 20 अगस्त से चलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी