सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने पर महिलाओं का मेरठ कमिश्नरी पार्क में प्रदर्शन

मेरठ मे महिलाओं ने सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने पर चौधरी चरण सिंह पार्क कमिश्नरी चौराहा पर प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाएं धरना देकर बैठ गई। महिलाओं ने इस प्रदर्शन के बाद डीएम के नाम ज्ञापन दिया। उन्‍होंने कई आरोप लगाए हैं।

By Prem BhattEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 01:27 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 01:27 PM (IST)
सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने पर महिलाओं का मेरठ कमिश्नरी पार्क में प्रदर्शन
मेरठ में अपनी मांगों को लेकर महिलाओं ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।

मेरठ, जेएनएन। मेरठ जिले के दुल्हेड़ा ग्राम की महिलाओं ने सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने पर शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह पार्क, कमिश्नरी चौराहा पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद डीएम के नाम ज्ञापन दिया। राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी की राष्ट्रीय संगठन मंत्री व गोरक्षक मीनाक्षी चौहान के नेतृत्व में दुल्हेड़ा ग्राम की महिलाएं शुक्रवार को सुबह चौधरी चरण सिंह पार्क पहुंची। अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और धरना देकर बैठ गई।

योजनाओं का लाभ रिश्‍तेदारों को दे रहे

महिलाओं का कहना था कि उन्हें ग्राम में सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा। उनका आरोप था कि ग्राम प्रधान व सचिव सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र गरीब महिलाओं की बजाय अपनी रिश्तेदारों को दे रहे हैं। जिसमें एक मामला महिला स्वयं सहायता समूह का भी है, जिसमें पात्र महिलाओं को स्वयं सहायता समूह की सदस्य नहीं बनाया गया है।  इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना में भी ग्राम दुल्हेड़ा में न तो कोई आवास बना है और न ही कोई शौचालय बना है। गांव में विकास न के बराबर हो रहा है।

कार्रवाई करने की मांग

उनका यह भी आरोप था कि निराश्रित महिला राखी की डेढ़ बीघा जमीन पर बिल्डर संजय ने कब्जा कर लिया है। उस पर प्लॉटिंग कर दी है। तमाम शिकायत के बावजूद उस पर कार्रवाई नहीं हुई है।

यह रहीं शामिल

उन्होंने मांग की कि इन सब मामलों में कार्रवाई की जाए। साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र गरीब महिलाओं को मिले। ज्ञापन देने व धरना देने वालों में अध्यक्ष बेबी चौहान, रीना चौहान, गरिमा, रेखा, ज्योति चौहान, रिशु, प्रियंका, मंजू, सीमा, कमलेश्वर व बबीता आदि मुख्य रूप से शामिल रहीं।

chat bot
आपका साथी