मेरठ : कृषि कानून के विरोध में कलक्ट्रेट पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचा भारतीय किसान संगठन, सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन

केंद्र सरकार के कृषि कानून का विरोध दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को भारतीय किसान संगठन के कार्यकर्ता व समर्थक ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार यहां कलक्‍ट्रेट पर पहुंचे और इस दौरान प्रदर्शन करते पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।

By PREM DUTT BHATTEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 02:28 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 02:28 PM (IST)
मेरठ : कृषि कानून के विरोध में कलक्ट्रेट पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचा भारतीय किसान संगठन, सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन
मेरठ में भारतीय किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन किया।

मेरठ, जेएनएन। मेरठ में जिलाध्यक्ष ठाकुर देवराज सिंह पुंडीर के नेतृत्व में भारतीय किसान संगठन के कार्यकर्ता व समर्थक सोमवार को ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने किसानों संबंधी समस्याएं गिनवाते हुए कलक्ट्रेट पर ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान संगठन समर्थकों ने कलक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी की और पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर त्वरित समाधान करने की मांग भी रखी।

यह रहा 5 सूत्रीय ज्ञापन

1 - गन्ना मूल्य तत्काल घोषित करने के साथ न्यूनतम मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल की मांग

2- गन्ना मूल्य ब्याज समेत अविलंब किसानों को दिया जाए

3 किसानों के बिजली बिल में बकाया को लेकर आरसी जारी ना की जाए

4 एमएसपी पर सरकार तुरंत कानून बनाएं

5 दिल्ली में आंदोलन किसानों की मांग पर दिल्ली सरकार तुरंत संज्ञान लेंं। 

chat bot
आपका साथी