जनसंख्या नियंत्रण कानून की उठी मांग, पीएम को भेजेंगे एक लाख पत्र

जनसंख्या नियंत्रण कानून बनवाने की मांग को लेकर संघर्षरत शहर के तलवार दंपती ने दिल्ली रोड मेट्रो प्लाजा स्थित शिवाय हास्पिटल पर मुहिम को नई ऊर्जा प्रदान करने के लिए परिचर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:50 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:50 PM (IST)
जनसंख्या नियंत्रण कानून की उठी मांग, पीएम को भेजेंगे एक लाख पत्र
जनसंख्या नियंत्रण कानून की उठी मांग, पीएम को भेजेंगे एक लाख पत्र

मेरठ, जेएनएन। जनसंख्या नियंत्रण कानून बनवाने की मांग को लेकर संघर्षरत शहर के तलवार दंपती ने दिल्ली रोड मेट्रो प्लाजा स्थित शिवाय हास्पिटल पर मुहिम को नई ऊर्जा प्रदान करने के लिए परिचर्चा की गई। इसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। सभी ने मिलकर इस मुहिम को और प्रभावी बनाने को लेकर चर्चा की और सुझाव रखे।

मंगलवार को आयोजित इस परिचर्चा की अध्यक्षता शिवाय हास्पिटल के संचालक विकास सेठ ने की। बैठक में सुरभि परिवार फाउंडेशन के अध्यक्ष दिनेश तलवार व दिशा तलवार भी मौजूद रहे। दोनों ने बताया कि आने वाले समय वे जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर एक साथ पीएम को एक लाख पोस्टकार्ड संदेश के साथ भेजेंगे। साथ ही 30 सिंतबर से जनसंख्या नियंत्रण के प्रति चलाए जाने वाले जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी। बताया कि दिनेश व दिशा अपने दोनों बच्चों यश व सिमरन के साथ अमृतसर जलियांवाला बाग से अटारी बार्डर तक करीब 32 किमी पद यात्रा करेंगे। इस दौरान विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अभियान के लिए तलवार दंपती को पोस्टकार्ड उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। सारथी फाउंडेशन की अध्यक्ष कल्पना पांडेय ने सुझाव रखा कि जागरूकता अभियान ग्रामीण क्षेत्रों व जहां शिक्षा का अभाव है, वहां अधिक आयोजित किए जाएं। इस दौरान क्लीन मेरठ संस्था के समन्वयक अमित अग्रवाल, संकल्प संस्था से अतुल शर्मा, दिनेश गोयल, शेखर माथुर आदि मौजूद रहे।

बता दें कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनवाने की मांग को लेकर शहर के तलवार दंपती पिछले एक अर्से से संघर्षरत हैं। वे समय-समय पर शहर ही नहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक में जाकर अपनी आवाज बुलंद कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी