वेतन की मांग और बर्खास्त किए आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की बहाली की मांग को लेकर धरना Meerut News

वेतन की मांग और बर्खास्त किए गए आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की बहाली की मांग को लेकर सोमवार को अपर नगर आयुक्त श्रद्धा शांडिलयायन के कार्यालय के बाहर धरना दिया।

By Prem BhattEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 03:07 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 04:28 PM (IST)
वेतन की मांग और बर्खास्त किए आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की बहाली की मांग को लेकर धरना Meerut News
वेतन की मांग और बर्खास्त किए आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की बहाली की मांग को लेकर धरना Meerut News

मेरठ, जेएनएन। वेतन की मांग और बर्खास्त किए गए आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की बहाली की मांग को लेकर सोमवार को अपर नगर आयुक्त श्रद्धा शांडिलयायन के कार्यालय के बाहर धरना दिया। उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष व मनोनीत पार्षद टीसी मनोठिया ने कहा कि सफाई कर्मचारी पूरी निष्ठा से काम कर रहे हैं। लेकिन नगर निगम अधिकारी समय से वेतन नहीं जारी कर रहे।

वेतन निर्गत करने की कार्रवाई

वेतन सम्बन्धी फाइलें कई कई दिन तक रोके रहते हैं। कोरोना महामारी में विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई कर्मियों से अतिरिक्त काम लिया जा रहा है। धरने में सफाई कर्मचारी नेता कैलास चंदोला, विनेश विद्यार्थी समेत बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद रहे। अपर नगर आयुक्त श्रद्धा शांडिलयायन ने कहा कि वेतन निर्गत करने की कार्रवाई की जाएगी। 14 वे वित्त आयोग की धनराशि से वेतन जारी किया जाना है। 

chat bot
आपका साथी