Delhi-Meerut Expressway: पीएम नरेंद्र मोदी बोले- पहले काम पूरा करो..फिर आओ, 10 मार्च का है लक्ष्‍य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की समीक्षा की। एनएचएआइ की ओर से वीडियो प्रस्तुति दी गई। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने समीक्षा के दौरान कहा कि पहले काम पूरा कीजिए फिर लोकार्पण होगा। 10 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्‍य है।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 12:14 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 08:28 AM (IST)
Delhi-Meerut Expressway: पीएम नरेंद्र मोदी बोले- पहले काम पूरा करो..फिर आओ, 10 मार्च का है लक्ष्‍य
दिल्‍ली मेरठ एक्‍सप्रेस वे का अबतक का तैयार हुआ हिस्‍सा।

मेरठ, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की समीक्षा की। एनएचएआइ की ओर से वीडियो प्रस्तुति दी गई। सबसे पहले चरण संख्या-दो का वीडियो शुरू हुआ। इसके शुरुआत में ही चिपियाना का ओवरब्रिज दिखाई दिया। इसका कार्य अभी शुरू ही नहीं हुआ है। चरण संख्या दो यानी यूपी गेट से डासना तक के अधूरे कार्य को देखकर प्रधानमंत्री ने देरी का कारण पूछा। लोकार्पण की कोई तिथि नहीं मिल सकी। प्रधानमंत्री ने कहा पहले इसे पूरा करो, फिर आओ।

बहरहाल, अफसरों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कार्य पर संतोष जताया है। एनएचएआइ के अफसरों ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि चिपियाना रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण में समय लगेगा। एनएचएआइ ने इसको पूरा करने के लिए दिसंबर 2021 तक की मोहलत मांगी है, जो मिल गई है। आरओबी निर्माण कार्य के साथ इस एक्सप्रेस-वे को तकनीकी तौर पर वाहनों के लिए खोला जा सकता है। बताया गया है कि यहां पर गर्डर लांचिंग अप्रैल के पहले सप्ताह से होगी। बैठक में संकेत मिले हैं कि इस एक्सप्रेस-वे को वाहनों के लिए अप्रैल के पहले सप्ताह में खोला जाएगा।

इन स्‍थानों पर बचा है काम

चिपियाना आरओबी का कार्य शेष। महरौली में तीन सौ मीटर लंबी सड़क निर्माण का काम अवशेष है। एक महीने में यह सड़क बन जाएगी। समीक्षा बैठक में एनएचएआइ ने अवगत कराया है कि 31 मार्च तक चिपियाना आरओबी के कार्य को छोड़कर शेष कार्य पूरे हो जाएंगे।  चरण संख्या चार में डासना के एलिवेटेड स्ट्रक्चर का काम चल रहा है।

चरण व उसकी स्थिति

चरण संख्या एक-निजामुद्दीन से यूपी गेट : पूर्ण चरण संख्या-दो - यूपी गेट से डासना : 96 फीसद काम पूर्ण चरण संख्या-तीन - डासना से हापुड़ : पूर्ण चरण संख्या-चार- डासना से मेरठ : 98 फीसद कार्य पूर्ण

प्रोजेक्ट के अब तक हुए कार्यो एवं अवशेष कार्यो की समीक्षा प्रधानमंत्री द्वारा बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली में की गई है। एनएचएआइ, रेलवे, लोक निर्माण, यूपीपीसीएल के उच्च अफसरों ने बैठक में हिस्सा लिया। चिपियाना आरओबी का काम पूरा करने के लिए दिसंबर तक की मोहलत मांगी गई है, लेकिन एक्सप्रेस-वे के शेष कार्यो को 31 मार्च तक पूरा करने के साथ ही अप्रैल में एक्सप्रेस-वे को चालू करने की तैयारी है।

मुदित गर्ग, परियोजना निदेशक एनएचएआइ

chat bot
आपका साथी