कोरोना चार गुना तेजी से फैल रहा, आप वैक्सीन भी नहीं लगवा रहे

कोरोना से बचाने के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है लेकिन हम समझने को तैयार नहीं हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 07:10 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 07:10 AM (IST)
कोरोना चार गुना तेजी से फैल रहा, आप वैक्सीन भी नहीं लगवा रहे
कोरोना चार गुना तेजी से फैल रहा, आप वैक्सीन भी नहीं लगवा रहे

मेरठ, जेएनएन। कोरोना से बचाने के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है, लेकिन हम समझने को तैयार नहीं हैं। प्रदेश सरकार ने रविवार से टीकोत्सव कार्यक्रम के जरिए बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा, लेकिन लोगों ने पर्याप्त उत्साह नहीं दिखाया। स्वास्थ्य विभाग ने 26300 का लक्ष्य रखा था, जिसके सापेक्ष 11469 लोगों ने टीका लगवाया।

सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि टीकोत्सव के लिए शासन ने 80 हजार डोज वैक्सीन भेजी। 159 केंद्रों पर टीकाकरण का कार्यक्रम संचालित हुआ। बताया कि कोरोना से मरने वालों में 80 फीसद से ज्यादा की उम्र 45 साल से ज्यादा है, लेकिन लोगों को अपनी जिंदगी की परवाह नहीं हो रही। एक ओर जहा लोग शारीरिक दूरी नहीं अपना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मास्क लगाने और अब वैक्सीन लेने में भी भारी लापरवाही बरती गई है। मेरठ में मार्च-अप्रैल के दौरान तीन लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। सोमवार को 114 सरकारी केंद्रों पर 24,800 के सापेक्ष 10798 और 45 निजी केद्रों पर 1500 के सापेक्ष 671 लोगों को टीका लगाया गया। कुल 1280 वायल का प्रयोग किया गया।

अब तक कुल टीकाकरण

28027

स्वास्थ्यकíमयों में से 22763 टीका ले चुके हैं। 81.2 फीसद।

21075

फ्रंटलाइन वर्करों में से 17303 लोग टीका ले चुके हैं। 82.1 फीसद।

.............

164053 लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

87221 लोगों की उम्र 60 साल से ज्यादा है।

76832 लोगों की उम्र 45-60 साल है।

उधर, सरधना नगर में पिछले कई दिनों से कोविड-19 के मामले जगह-जगह निकलने पर सोमवार को नगरपालिका के अधिकारी जाग गए। नपा अध्यक्ष सबीला बेगम के निर्देश पर टीम ने नगर के विभिन्न मोहल्लों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया। इसके साथ ही तहसील रोड, गोमती नगर पुलिया से पुलिस चौकी तक व नगर के विभिन्न वार्डों में नाले-नालियों में सफाई करवा कर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया। जब इस मामले में चेयरपर्सन पुत्र शाहवेज अंसारी से संपर्क किया तो उनका फोन नहीं मिला।

chat bot
आपका साथी