मवाना-सरधना में 28 से लगेगा दीपावली मेला

जिले के सरधना और मवाना में 2

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 03:32 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 03:32 AM (IST)
मवाना-सरधना में 28 से लगेगा दीपावली मेला
मवाना-सरधना में 28 से लगेगा दीपावली मेला

मेरठ, जेएनएन। जिले के सरधना और मवाना में 28 अक्टूबर से चार नवंबर तक दीपावली मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधिया आयोजित की जाएंगी। मेला आयोजन को लेकर क्षेत्र में बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। गुरुवार को एडीएम सिटी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देशित किया।

दीपावली मेला आयोजन की तैयारियों को लेकर विकास भवन सभागार में अधिकारियों की बैठक हुई। एडीएम सिटी अजय कुमार तिवारी ने कहा कि मेले में पथ विक्रेताओं आदि को अपने उत्पाद बेचने का अच्छा प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाएगा। मेले का आयोजन मवाना व सरधना में 28 अक्टूबर से शुरू होगा और चार नवंबर तक चलेगा। एडीएम सिटी ने कहा कि मेला स्थल व आसपास सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जाएगा। मेला स्थल पर अगर झूले की व्यवस्था कराई गई तो उसकी आइटीआइ से जांच कराई जाएगी। मेला स्थल पर अधिकाधिक संख्या में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में पंजीकृत ऋण लेने वाले स्ट्रीट वेंडर को सामग्री बिक्री करने के लिए समुचित स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि मेला स्थल पर स्वच्छता, प्रचार-प्रसार, सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन, पार्किंग व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, पुलिस प्रबंधन आदि के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। मेले का आयोजन कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए कराया जाएगा और निर्धारित नियमों का पालन करना होगा। इतना ही नहीं, कोविड प्रावधानों के पालने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। बैठक में एसडीएम मवाना कमलेश गोयल, एसडीएम सरधना संदीप श्रीवास्तव, एलडीएम संजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी