Murder in Bulandshahar: बुलंदशहर में अधेड़ की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंका, पत्‍न‍ी ने लगाया ये आरोप

Murder in Bulandshahar बुलंदशहर में मंगलवार की दोपहर संदिग्ध हालात में गायब हुआ था अधेड़। मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाकर थाने में दी तहरीर।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:41 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 09:41 PM (IST)
Murder in Bulandshahar: बुलंदशहर में अधेड़ की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंका, पत्‍न‍ी ने लगाया ये आरोप
Murder in Bulandshahar: बुलंदशहर में अधेड़ की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंका, पत्‍न‍ी ने लगाया ये आरोप

बुलंदशहर, जेएनएन। अगौता थाना क्षेत्र के गांव लुहारली निवासी एक अधेड़ मंगलवार की दोपहर संदिग्ध हालात में गायब हो गया था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन अधेड़ का पता नहीं चल सका। उधर, बुधवार की दोपहर गांव के बाहर जंगल में गन्ने के एक खेत में अधेड़ का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाकर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दे दी है।

यह है मामला

गांव लुहारली निवासी चंद्रपाल सिंह (50) राजमिस्त्री का कार्य कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मंगलवार दोपहर से चंद्रपाल संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजनों से उसे काफी तलाश भी किया, लेकिन कोई सुराग नहीं चल सका। उधर, बुधवार को बुलंदशहर सैदपुर मार्ग स्थित गांव लुहारली निवासी किसान के गन्ने के खेत में लापता राजमिस्त्री का शव ग्रामीणों को पड़ा दिखा। शव मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर परिजन और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतक की पत्नी शांति देवी ने पति की हत्या किए जाने का आरोप लगाकर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। महिला का आरोप है कि बदमाशों ने उसके पति की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंक दिया है। उधर, थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में राजमिस्त्री की मौत का कारण करंट की चपेट में आना सामने आ रहा हैं। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का असल कारण सामने आ सकेगा। 

chat bot
आपका साथी