दौराला हाईवे किनारे युवक का गोली लगा शव मिला

दौराला के वलीदपुर गांव के सामने हाईवे के किनारे एक युवक का गोली लगा शव बरामद हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 03:10 AM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 03:10 AM (IST)
दौराला हाईवे किनारे युवक का गोली लगा शव मिला
दौराला हाईवे किनारे युवक का गोली लगा शव मिला

मेरठ, जेएनएन। दौराला के वलीदपुर गांव के सामने हाईवे के किनारे एक युवक का गोली लगा शव बरामद होने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। युवक के सीने में गोली लगी थी। पास ही 315 बोर का तमंचा पड़ा था। घटनास्थल पर खड़े टेंपो के गल्ले में चार कारतूस भी बरामद हुए हैं। युवक का कोई स्वजन सामने न आने के कारण पुलिस ने अपनी ओर से ही आत्महत्या का केस दर्ज कर खानापूरी कर दी।

दौराला के गांव वलीदपुर निवासी राजकुमार पुत्र सामे टेंपो चालक था। उसका तीन साल पहले अपने ही गांव की शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों ने घर से भागकर प्रेम विवाह किया था। दंपती की एक बच्ची भी है। तीनों दौराला क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहे थे। पुलिस की मानें तो सोमवार को राजकुमार गांव में होली खेलने गया था। देर शाम सूचना मिली कि वलीदपुर गांव के बाहर एक युवक का गोली लगा शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। युवक के सीने में गोली लगी थी। पास ही तमंचा पड़ा था। टेंपो के गल्ले में चार कारतूस व मोबाइल बरामद हुआ। ग्रामीणों ने शिनाख्त की तो पुलिस ने युवक के स्वजन को सूचना दी, मगर कोई भी सामने नहीं आया। कुछ लोगों ने दबी जुबान में कहा कि राजकुमार ने आत्महत्या की है। वहीं, मृतक की पत्नी भी पुलिस को घर पर नहीं मिली। दारोगा राजकुमार ने अपनी ओर से राजकुमार द्वारा आत्महत्या करने का केस दर्ज कराया। इंस्पेक्टर किरन पाल सिंह का भी कहना था कि युवक ने आत्महत्या की है, जिसका पुलिस ने अपनी ओर से केस दर्ज किया है। इन सवालों में छिपा है हत्या और आत्महत्या का राज

- राजकुमार के स्वजन और पत्नी से पूछताछ अथवा तहरीर क्यों नहीं ली?

- होली गांव में खेल रहा था तो हाईवे पर टेंपो में जाकर आत्महत्या क्यों करेगा?

- मौके पर मिले तमंचे और कारतूस फारेंसिक जांच के लिए क्यों नहीं भेजे गए?

- टेंपो व तमंचा-कारतूस से फिंगर प्रिंट क्यों नहीं लिए गए?

- युवक के पास तमंचा और कारतूस कहां से आए?

chat bot
आपका साथी