बागपत में गंदे नाले में मिला युवक का शव, पोस्टमार्टम को भेजा, दो दिन से लापता था युवक

बागपत में सुबह खेत पर जा रहे किसानों ने बसी नाले में अज्ञात शव होने की सूचना दी। इंस्पेक्टर एमएस गिल मयफोर्स मौके पर पहुंचे। दो दिन से घर से लापता चल रहा था युवक मचा कोहराम ।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 08 Nov 2021 12:42 PM (IST) Updated:Mon, 08 Nov 2021 12:42 PM (IST)
बागपत में गंदे नाले में मिला युवक का शव, पोस्टमार्टम को भेजा, दो दिन से लापता था युवक
गंदे नाले में मिला युवक का शव।

बागपत, जेएनएन। मुंडाला मोहल्ला निवासी ओमपाल का छोटा बेटा पिंटू शनिवार की शाम घर से खेत पर गया था। लेकिन रात में भी वापस नहीं लौटा। रविवार दिन भर स्वजन ने पिंटू की तलाश की पर सुराग नहीं लग सका। रविवार रात पिता ने कोतवाली पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

सोमवार सुबह खेत पर जा रहे किसानों ने बसी नाले में अज्ञात शव होने की सूचना दी। इंस्पेक्टर एमएस गिल मयफोर्स मौके पर पहुंचे। शव नाले से निकाला तो शिनाख्त पिंटू के रूप में हुई। पता लगते ही स्वजन रोते बिलखते हुई पहुंचे।

स्वजन का कहना था कि पिंटू नशे का आदी था। नशे के कारण नाले में गिरा होगा जिस कारण मौत हुई। स्वजन ने पोस्टमार्टम नहीं कराने की मिन्नतें की लेकिन पुलिस नहीं मानी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। इंस्पेक्टर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण का पता लग सकेगा।

chat bot
आपका साथी