Dead Body In Bulandshahr: बुलंदशहर में हाइवे के किनारे मिला युवक का शव, नहीं हो सकी शिनाख्‍त

Dead Body In Bulandshahr बुलंदशहर में मंगलवार को सिकन्दराबाद क्षेत्र के हाइवे स्‍थ्‍िात गांव चन्देरु के सड़क किनारे एक युवक का शव मिला। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए। लेकिन मृतक की अभी शिनाख्त नही हो सकी।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 02:42 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 02:42 PM (IST)
Dead Body In Bulandshahr: बुलंदशहर में हाइवे के किनारे मिला युवक का शव, नहीं हो सकी शिनाख्‍त
बुलंदशहर में हाइवे पर एक युवक का शव मिला है।

बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। बुलंदशहर के सिकन्दराबाद क्षेत्र के हाइवे स्‍थ्‍िात गांव चन्देरु के सड़क किनारे मंगलवर को एक युवक का शव मिला। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए। लेकिन मृतक की अभी शिनाख्त नही हो सकी।

की जा रही युवक की शिनाख्‍त

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयकरन सिह ने बताया कि युवक की बीती रात किसी वाहन की टक्कर लगने से मौत हुई है। जिसकी उम्र करीब 35 वर्ष है। जिसके दाहिने बाजू पर अंग्रेजी में ज्योति लिखा है। आसपास थाना क्षेत्रों को जानकारी देकर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।

हादसों में अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

सिकंदराबाद  कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में अलग-अलग क्षेत्र में हुए हादसों में मृतक पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात चालकों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गाजियाबाद नगर कोतवाली क्षेत्र के हरवंश नगर निवासी शंभूनाथ पुत्र राजराम ने बताया कि उसके साले का पुत्र विजय बहादुर पुत्र बंशीलाल निवासी भवानी गढ़ थाना मऊ जिला प्रयागराज ट्राला चलाता था। शनिवार की देर रात वह गाजियाबाद ट्राला लेकर लौट रहा था। सिकंदराबाद गुलावठी अंडरपास पुल के पास अज्ञात ट्रक रौंग साइड में खड़ा था जिससे विजयबहादुर के ट्राला की टक्कर हो गई, जिस कारण उसकी मौत हो गई। पीडि़त ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, दूसरी ओर औद्योगिक क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुए हादसे में बाइक सवार प्रेमवीर पुत्र जयराम निवासी सरायजगन्नाथ सिकंदराबाद की मौत मामले में भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। जिसमें मृतक के रिश्तेदार शेर सिंह पुत्र हरीश चंद पुत्र प्यावाली थाना जारचा गौतमबुद्धनगर ने अज्ञात वाह चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

chat bot
आपका साथी