मां में प्रत्यारोपित किया बेटी का गुर्दा

हापुड़ निवासी महिला मरीज में मंगलवार को उसकी बेटी का गुर्दा प्रत्यारोपित कर दिया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 08:55 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 08:55 AM (IST)
मां में प्रत्यारोपित किया बेटी का गुर्दा
मां में प्रत्यारोपित किया बेटी का गुर्दा

मेरठ,जेएनएन। हापुड़ निवासी महिला मरीज में मंगलवार को उसकी बेटी का गुर्दा प्रत्यारोपित कर दिया गया। न्यूटिमा अस्पताल में सुबह पांच घंटे तक आपरेशन कर प्रत्यारोपण की प्रकिया संपन्न की गई। बता दें कि क्रास ब्लड ग्रुप होने की वजह से सोमवार को रोहिणी लैब तक ग्रीन कारिडोर बनाकर सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। क्रास ब्लड ग्रुप में यह मेरठ में पहला प्रत्यारोपण रहा।

हापुड़ निवासी महिला का गुर्दा खराब हो गया था। जिसका ब्लड ग्रुप ओ निगेटिव, जबकि बेटी का बी पाजीटिव था। ऐसे में एबीओ इंकंपिटेबल ट्रांसप्लांट किया गया। मरीज के सैंपल में बी के खिलाफ एंटीबाडी का स्तर जांचने के लिए सोमवार सुबह 4.43 बजे ग्रीन कारिडोर बनाकर ब्लड सैंपल नई दिल्ली के रोहिणी स्थित लैब भेजा गया था। वाहन 6.12 बजे लैब पहुंच गया। जहां से दोपहर तीन बजे तक रिपोर्ट मिल गई। रिपोर्ट प्रत्यारोपण के अनुकूल मिलने पर मंगलवार सुबह गुर्दा रोग विशेषज्ञ डा. संदीप गर्ग, यूरोलाजिस्ट डा. शालीन शर्मा व सर्जन डा. शरद की टीम ने 6.30 बजे प्रत्यारोपण की प्रकिया शुरू की, जो पांच घंटे में संपन्न हो गई। इससे पहले मरीज के शरीर में बी ग्रुप के खिलाफ बनी एंटीबाडी निकालने के लिए प्लाज्मा फेरसिस प्रक्रिया अपनाई गई। हर फेरसिस के बाद रिटूक्सीमैब इंजेक्शन लगाया गया, जिससे एंटी बी एंटीबाडी बननी बंद हो जाती है। मरीज के शरीर में मोनोक्लोनल एंटीबाडी एंगेंस्ट सीडी-23 दी गई। यह भी एंटी-बी एंटीबाडी बनने से रोकता है। चार दिन में बढ़े 100 डेंगू मरीज, कुल संख्या 400 पार :

डेंगू का संक्रमण तेज रफ्तार से बढ़ रहा है। मंगलवार को रिकार्ड 33 मरीज मिले, और कुल संख्या 407 पहुंच गई। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने माना है कि इस वर्ष का आंकड़ा 2017 में मिले 660 मरीजों से ज्यादा हो जाएगा।

सोमवार को 28, जबकि मंगलवार को 33 नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड के मुताबिक 24 सितंबर को मरीजों की संख्या 300, जबकि 28 को ही 400 पार कर गई। शहरी क्षेत्रों में मरीजों की संख्या सवा दो सौ, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में पौन दो सौ के पार पहुंच गई है। डेंगू के 158 एक्टिव मरीज हैं। विभिन्न अस्पतालों में 70 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि घर पर 88 मरीज हैं। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने कहा है कि मंगलवार को मवाना, रोहटा एवं सरूरपुर के कई गांवों में चिकित्सा कैंप लगाया गया। इसमें बुखार के कई मरीज मिले हैं, जिनकी जांच कराई जा रही है। बताया कि बुखार, तेज दर्द, आंख में दर्द और उल्टी होने पर मरीज तत्काल डेंगू जांच कराएं। ऐसा चला हर साल डेंगू

ये है वर्षवार आंकड़ा

वर्ष डेंगू मरीज मलेरिया चिकनगुनिया

2016 183 217 1105

2017 660 093 00

2018 153 53 00

2019 215 61 00

2020 35 06 00

2021-अब तक 407

chat bot
आपका साथी