मेरठ में परतापुर तिराहे का खतरनाक यू-टर्न बंद, लेकिन अब नई मुसीबत से सामना Meerut News

परतापुर तिराहे के नजदीक देहरादून बाईपास का खतरनाक यूटर्न बंद करके वाहनों के लिए सर्विस रोड खोल दी गई है। यूटर्न वाले कट पर अब रजवाहे के लिए पाइप डाला जा रहा है।

By Edited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 09:01 AM (IST)
मेरठ में परतापुर तिराहे का खतरनाक यू-टर्न बंद, लेकिन अब नई मुसीबत से सामना  Meerut News
मेरठ में परतापुर तिराहे का खतरनाक यू-टर्न बंद, लेकिन अब नई मुसीबत से सामना Meerut News

मेरठ, जेएनएन। परतापुर तिराहे के नजदीक देहरादून बाईपास का खतरनाक यूटर्न बंद करके वाहनों के लिए सर्विस रोड खोल दी गई है। यूटर्न वाले कट पर अब रजवाहे के लिए पाइप डाला जा रहा है। इससे पहले दोनों तरफ 800 मीटर तक सर्विस रोड बना दी गई थी। किसी वजह से काम प्रभावित नहीं हुआ तो अब यह 800 मीटर का हिस्सा हमेशा के लिए बंद हो जाएगा। इस हिस्से को खोद करके उसे एक्सप्रेस-वे के अंडरपास से जोड़ा जाएगा। इसी जगह से देहरादून की तरफ के वाहन डासना के लिए चढ़ेंगे। उधर, एक तरफ खतरनाक यूटर्न बंद होने से यह सोचा जा रहा था कि इससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

एनएचएआइ की ओर से तो बीआइटी के सामने कट दिया गया था। वहीं से मेरठ के लिए यूटर्न करने का नियम है। शनिवार को जब खतरनाक कट बंद हुआ तो वाहन चालकों ने नई मुसीबत पैदा कर दी। चालक बंद किए गए कट से महज 100-200 मीटर दूर ही डिवाइडर पर चढ़ाकर वाहन निकालने लगे हैं। यहां पर वैसे भी डिवाइडर नीचे हैं और बाकी कसर चालकों ने पूरी कर दी।

कुछ लोगों ने वाहन से उतर-उतर कर गाड़ी उतारने के लिए रोड़े हटा दिए। इससे बाइक, टेंपो या कार ही नहीं बल्कि ट्रक व रोडवेज बस भी चालक निकाल रहे हैं। नगर पालिका टीम ने निर्माण रुकवाया जेएनएन, मेरठ। मोहल्ला हीरालाल में नर्सिगहोम के पास मोड़ स्थित कब्रिस्तान की आंशिक संपत्ति पर बने भवन को विक्रय करने की नियत से तोड़ा जा रहा था।

सूचना पर पालिका चेयरमैन अय्यूब कालिया पालिका टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और निर्माण को रुकवा दिया और निर्माण तुड़वा रहे व्यक्ति को स्वामित्व से संबंधित अभिलेख प्रस्तुत करने के लिये निर्देशित किया। टीम में कर अधीक्षक व लेखपाल आदि थे।

chat bot
आपका साथी