पांच दिसंबर को मेरठ में दिखेगा डांस का दंगल

पांच दिसंबर को दंगल आफ डांस सीजन-3 का आयोजन होने जा रहा है। शांति निकेतन विद्यापीठ मवाना रोड में आल इंडिया डांस चैंपियनशिप में कई प्रदेश के प्रतिभागी अपने हुनर को दिखाएंगे। यह जानकारी आयोजकों ने प्रेसवार्ता में दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:55 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:55 AM (IST)
पांच दिसंबर को मेरठ में दिखेगा डांस का दंगल
पांच दिसंबर को मेरठ में दिखेगा डांस का दंगल

मेरठ, जेएनएन। पांच दिसंबर को दंगल आफ डांस सीजन-3 का आयोजन होने जा रहा है। शांति निकेतन विद्यापीठ मवाना रोड में आल इंडिया डांस चैंपियनशिप में कई प्रदेश के प्रतिभागी अपने हुनर को दिखाएंगे। यह जानकारी आयोजकों ने प्रेसवार्ता में दी।

आयोजकों ने बताया कि डांस प्रतियोगिता में हर उम्र के प्रतिभागी दिखेंगे। नन्हे कलाकार भी डांस करेंगे। जिन्होंने टीवी चैनलों पर अपनी प्रतिभा से धमाल मचाया है। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में मुंबई से इंडियाज बेस्ट डांसर अमन साह, सुपर डांसर रितिक दिवाकर, डांस दीवाने के मो. अर्श, रिदम, वैष्णवी राजपूत, आध्या भगत, अशंकिा आदि मौजूद रहेंगे। प्रतियोगिता में शांति निकेतन के चेयरमैन डा. विशाल जैन, अमित जैन, नमन भारद्वाज, रजत शर्मा, विभा गुप्ता उपस्थित रहेंगे। विजेताओं को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता में मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, मवाना, अलीगढ़, हरियाणा, हिमाचल, देहरादून, मथुरा, आगरा, राजस्थान, उत्तराखंड के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

यूजी और पीजी में ओपन मेरिट से कल तक प्रवेश : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और संबद्ध कालेजों में संचालित स्नातक प्रथम वर्ष, परास्नातक प्रथम वर्ष और एलएलबी में अंतिम ओपन मेरिट से प्रवेश शुरू हो गया है। जिन छात्रों ने पहले पंजीयन कराया था। कालेज ओपन मेरिट बनाकर छात्रों का प्रवेश ले रहे हैं। आखिरी ओपन मेरिट से चार दिसंबर तक प्रवेश होंगे। इसके बाद प्रवेश की प्रक्रिया बंद हो जाएगी।

सीसीएसयू के कई कोर्स के रिजल्ट घोषित : चौधरी चरण सिंह विवि ने कई कोर्स के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। इसमें बीटेक पांचवें और छठे सेमेस्टर, बीएससी नर्सिंग सेकेंड ईयर, बीपीईएस सेकेंड सेमेस्टर, एमएड फोर्थ सेमेस्टर, बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष, बीपीईएस प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

chat bot
आपका साथी