बिल्डिंग गिरने से डेयरी संचालक की मौत, दो पुत्र घायल

बारिश के दौरान तेज हवा से नंगला साहू गांव में डेयरी की दीवार व छत गिर गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 05:00 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 05:00 AM (IST)
बिल्डिंग गिरने से डेयरी संचालक की मौत, दो पुत्र घायल
बिल्डिंग गिरने से डेयरी संचालक की मौत, दो पुत्र घायल

मेरठ : बारिश के दौरान तेज हवा से नंगला साहू गांव में डेयरी की दीवार व छत गिर गई। दूध निकाल रहे डेयरी संचालक की मलबे में दबकर मौत हो गई। जबकि उसके दो पुत्र घायल हो गए। डेयरी में बंधी करीब दो दर्जन भैंस भी जख्मी हो गई। इस दौरान आसपास के काफी लोग एकत्र हो गए थे।

नंगला साहू गांव में आस मोहम्मद पिछले कई वर्षों से दूध का काम करता था। घर के पास ही आस मोहम्मद की डेयरी थी। जिसमें रोजाना वह अपने पुत्रों के साथ भैंसों का दूध निकालकर मेरठ शहर में सप्लाई करता था। डेयरी में करीब दो दर्जन भैंसे मौजूद थी। पुलिस के अनुसार, शनिवार शाम आस मोहम्मद (65) पुत्र यूसुफ डेयरी में दूध निकालने पहुंचा था। साथ ही उसके पुत्र फरमान व असलम भी काम कर रहे थे। तभी अचानक बारिश के साथ एक हवा के झोंके में डेयरी की दीवार व छत भर-भराकर गिर गई। तीनों पिता-पुत्र डेयरी में दब गए। शोर-शराबा होने पर ग्राम प्रधान अनवार समेत सैकडों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और तीनों को बाहर निकाला। तब तक डेयरी संचालक आस मोहम्मद की मौत हो चुकी थी। जबकि फरमान व असलम घायल हो गए। ग्राम प्रधान अनवार ने पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को सूचना दी। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। आस मोहम्मद की मौत से घर में कोहराम मच गया। एसओ भावनपुर धर्मेन्द्र ¨सह राठौर मय फोर्स मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। एसओ ने बताया कि पंचनामा भरा गया है। एसडीएम सदर के आदेश पर पशु चिकित्सक ने गांव पहुंचकर मुआयना किया व रिपोर्ट तैयार की।

chat bot
आपका साथी