टर्बो जीएनजीसीएल चैलेंजर कप : दैनिक जागरण ने गाजियाबाद को नौ विकेट से हराया

मेरठ में गेम सिटी एरेना स्टेडियम में चल रहे टर्बो जीएनजीसीएल चैलेंजर कप ओपन श्रेणी में दूसरे मैच में दैनिक जागरण ने डीएस क्रिकेट एकेडमी गाजियाबाद को नौ विकेट से हरा दिया।

By Edited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 09:00 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 09:08 AM (IST)
टर्बो जीएनजीसीएल चैलेंजर कप : दैनिक जागरण ने गाजियाबाद को नौ विकेट से हराया
टर्बो जीएनजीसीएल चैलेंजर कप : दैनिक जागरण ने गाजियाबाद को नौ विकेट से हराया

मेरठ, जेएनएन। किला रोड स्थित गेम सिटी एरेना स्टेडियम में चल रहे टर्बो जीएनजीसीएल चैलेंजर कप ओपन श्रेणी में शुक्रवार को दूसरे मैच में दैनिक जागरण ने डीएस क्रिकेट एकेडमी गाजियाबाद को नौ विकेट से हरा दिया। दैनिक जागरण टीम के बल्लेबाज ओवैस अहमद ने 60 गेंदों में नाबाद 188 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

डीएस क्रिकेट एकेडमी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 244 रन बनाए। ओम सैनी ने नाबाद 81 रन और पुरू शर्मा ने 62 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दैनिक जागरण ने 15 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 250 रन बनाकर जीत हासिल की। दैनिक जागरण की तरफ से ओवैस अहमद ने विस्फोटक बल्लेबाजी में 26 छक्के व छह चौकों के साथ 60 गेंदों में नाबाद 188 रन बनाए। उनका साथ देते हुए सचिन ने 25 गेंद पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली। इससे पहले के मैच में मेरठ सुपर¨कग्स ने डीएस क्रिकेट एकेडमी गाजियाबाद को छह विकेट से हराया।

विजेता टीम के ऑल राउंडर कपिल चौहान को 16 गेंदों में नाबाद 45 रन और दो विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। डीएस क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। जवाबी पारी मेरठ सुपर¨कग्स ने 19.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाकर जीत ली। गुरुवार देर रात हुए मिक्स श्रेणी के मैच में मेरठ वारियर्स ने एसएचवीपी को 108 रन से हराया। पहले खेलकर मेरठ वॉरियर्स ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए। सर्वेश ने शानदार 57 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए। जवाबी पारी में एसएचवीपी 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 119 रन ही बना सकी।

chat bot
आपका साथी