कबड्डी प्रतियोगिता में दबथुवा ने मारी बाजी

श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज में रविवार को सीनियर वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 09:15 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 09:15 PM (IST)
कबड्डी प्रतियोगिता में दबथुवा ने मारी बाजी
कबड्डी प्रतियोगिता में दबथुवा ने मारी बाजी

मेरठ,जेएनएन। श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज में रविवार को सीनियर वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

पहला सेमीफाइनल दबथुवा और स्टेडियम ए के बीच खेला गया। जिसमें दबथुवा ने 29 अंकों से स्टेडियम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज की टीम ने स्टेडियम बी को 21 अंकों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच कबड्डी मैच दबथुवा और श्रीगांधी स्मारक इंटर कालेज टीम के बीच हुआ। दबथुवा और श्रीगांधी स्मारक कालेज की टीमों में कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें दबथुवा टीम ने तीन अंकों से हराकर कबड्डी जीत ली। जिला कबड्डी संघ के सचिव जगेन्द्र चौधरी ने विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। बताया कि 17 और 18 अक्टूबर को मेरठ में होने वाली स्टेट जान बी के लिए मेरठ की टीम चुनी जाएगी। कोपिन्दर सिंह, अनिल चौधरी, मोहित चौधरी, विकास, मोनू ,सुशील आदि मौजूद रहे। रोहटा, दिल्ली व रतौली टीम जीतीं: रोहटा क्षेत्र के बाडम गांव में रविवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का पहला कबड्डी मैच रोहटा और बाडम के बीच हुआ। जिसमें रोहटा तीन अंकों से जीत गया। वहीं, दिल्ली ने गाजियाबाद को आठ अंकों से पराजित कर जीत हासिल की। इसके बाद रामपुर औैर रतौली के बीच कबड्डी का रोमांचक मुकाबला हुआ। जिसमें रतौली पांच अंकों से जीत गई। उधर, देर रात तक मैच हुए। इससे पूर्व रालोद के प्रदेश मीडिया संयोजक सुनील रोहटा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। कुशलवीर राठी, मास्टर तोमर, सनी त्यागी, अंकित त्यागी, अंकुर त्यागी, विशाल त्यागी, साजन त्यागी व शुभम शर्मा आदि रहे।

chat bot
आपका साथी