ग्राहक को मिलेगा हालमार्क प्रमाण पत्र व बिल

अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के तत्वावधान में गुरुवार को नील गली स्थित मैढ़ राजपूत ध

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:10 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:10 AM (IST)
ग्राहक को मिलेगा हालमार्क प्रमाण पत्र व बिल
ग्राहक को मिलेगा हालमार्क प्रमाण पत्र व बिल

मेरठ,जेएनएन। अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के तत्वावधान में गुरुवार को नील गली स्थित मैढ़ राजपूत धर्मशाला में हालमार्क पंजीकरण व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ, अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद व सोना चांदी व्यापार संघ के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय मानक ब्यूरो के स्टैंडर्ड प्रमोशन आफिसर रोहित राय व हाल मार्किंग कोआर्डिनेटर नितिन कुमार ने सराफा कारोबारियों को हालमार्किंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

सराफा कारोबारियों ने लाइसेंस लेने की प्रक्रिया के संबंध में सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। अधिकारियों ने कहा कि भारत सरकार ने एक जुलाई 2021 से हालमार्क जेवर बेचने का कानून लागू कर दिया है। बिना हालमार्क वाले आभूषण विक्रय नहीं किए जा सकेंगे। अब ग्राहक को उसके पूरे रुपये का लाभ अर्थात जिस शुद्धता के पैसे दुकानदार लेगा, उसी शुद्धता की ज्वैलरी हालमार्क प्रमाण पत्र व बिल के साथ मिलेगी। रोहित राय ने कहा कि बिना हालमार्क लाइसेंस ज्वैलरी नहीं बेच सकते। जिस दुकानदार का कुल टर्न ओवर 40 लाख तक है, उसे लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी। गुरुवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में 160 सराफा कारोबारियों ने हालमार्क लाइसेंस के लिए पंजीकरण कराया। संचालन अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के जिलाध्यक्ष ललित कुमार शैल ने किया। महानगर अध्यक्ष संत कुमार वर्मा ने हापुड़ व गुलावठी से आए कारोबारियों व बीआइएस अधिकारियों का स्वागत किया। नीरज वर्मा, युवराज राणा, पवन वर्मा, हरिओम वर्मा, सचिन वर्मा, राजकुमार वर्मा, भगवानदास वर्मा, अनुराग रस्तोगी, मनोज वर्मा, बबलू वर्मा, बालकिशन, ऋषि जौहरी व सर्वम जौहरी आदि मौजूद रहे।

दौराला सीएचसी में 1341 लोगों को लगा टीका: दौराला सीएचसी प्रभारी डा. आशुतोष कुमार ने बताया कि कोरोना टीकाकरण अभियान युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। तीन अगस्त को सीएचसी दौराला समेत क्षेत्र में कई जगहों पर कैंप आयोजित किए जाएंगे, जिनमें दस हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए चिकित्सकों और सहायकों की टीम भी तय कर दी गई हैं। गुरुवार को 1341 लोगों को कोरोना वैक्सीन टीका लगाया गया। कैंप में डा. राजवीर सिंह, डा. राजकमल, डा. बीपी सिंह, अलका पंवार आदि शामिल हैं। वहीं कैंप में 219 लोगों की कोरोना जांच भी की गई, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

chat bot
आपका साथी