दुकानों पर ग्राहकों की भीड़, शारीरिक दूरी दरकिनार

कोरोना संक्रमण बढ़ रहा लेकिन नगर में सुबह आवश्यक सामान की दुकानें खुलते ही ग्राहकों की भीड़ जुट रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:45 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:45 PM (IST)
दुकानों पर ग्राहकों की भीड़, शारीरिक दूरी दरकिनार
दुकानों पर ग्राहकों की भीड़, शारीरिक दूरी दरकिनार

मेरठ,जेएनएन। कोरोना संक्रमण बढ़ रहा लेकिन नगर में सुबह आवश्यक सामान की दुकानें खुलते ही शारीरिक दूरी दरकिनार हो रही हैं। मंगलवार सुबह तय समय से पहले ही दुकानें खुल जाती है। जिनपर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ती है। उधर, भीड़ की मुख्य वजह ईद का त्यौहार है।

कोरोना वैश्विक महामारी की चेन तोड़ने के लिए सूबे में लाकडाउन लगा हुआ है। आवश्यक सामान की दुकानें खोलने के लिए सुबह कुछ घंटें का समय नियत है। मगर सामान लेने की होड़ में जहां शारीरिक दूरी को दरकिनार कर लोग अपनी जान के साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। नगर में भले ही सुबह आठ बजे के बाद दुकानें खुलने का समय तय हो लेकिन दुकानदार सुबह पांच बजे से ही दुकानें खोलकर बैठ जाते हैं। इसी तरह सुबह 11 बजे की जगह दुकानें एक-दो घंटे देर से बंद की जा रही हैं। पूरे समय अधिकांश दुकानों पर भीड़ जुटी रहती है। दुकान और ग्राहक दोनों ही मास्क, शारीरिक दूरी, सैनिटाइजर के प्रयोग में लापरवाह रहते हैं। उधर, पुलिस भी गश्त के नाम पर रस्म अदायगी ही मात्र कर रही है। सुबह सब्जी मंडी में भी भीड़ हो रही बेकाबू

हाईवे स्थित हस्तिनापुर रोड पर सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए लोगों की भीड़ पहुंच रही है। जिसमें सभी नियम कायदे टूट रहे वहीं, संक्रमण फैलने की संभावना भी बढ़ रही है। जबकि सड़क किनारे सब्जी व फल बेचने वालों के यहां भी लोग उमड़ रहे हैं।

सामुदायिक रसोई शुरू पर नहीं बंटी खाद्य सामग्री : जरूरतमंदों को पका खाना मंगलवार को नहीं बंट सका। हालांकि, सोमवार रात एसडीएम ने कहा था कि मंगलवार से जरूरतमंदों में सामग्री वितरित की जाएगी। सुबह के भोजन के लिए किसी जरूरतमंद की फोन काल नहीं आने से भोजन का वितरण नहीं हो पाया।

सोमवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सबीला अंसारी व प्रभारी अधिशासी अधिकारी एसडीएम अमित कुमार भारतीय ने कहा था कि मंगलवार से सामुदायिक रसोई से प्रात: और सांय निश्शुल्क पका भोजन जरूरतमंद होम क्वारंटाइन रोगियों व प्रवासी श्रमिकों को बंटना शुरू होगा। हालांकि, दोपहर बाद सामुदायिक रसोई तो शुरू हो गई। होम क्वारंटाइन व प्रवासी श्रमिकों को भोजन वितरण नहीं हो सका।

इन्होंने कहा

मंगलवार सुबह नगर पालिका में सामुदायिक रसोई का शुभारंभ कर दिया गया है। मंगलवार को कोई फोन काल नहीं आने पर सुबह के समय खाना वितरित नहीं किया गया। सांय के समय में फोन आने पर पका खाना वितरित किया जाएगा।

अमित कुमार भारतीय, प्रभारी अधिशासी अधिकारी, सरधना

एसडीएम

chat bot
आपका साथी