पंचायत चुनाव के नामांकन करने उमड़ी भीड़, पहले दिन 6403

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 05:45 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 05:45 AM (IST)
पंचायत चुनाव के नामांकन करने उमड़ी भीड़, पहले दिन 6403
पंचायत चुनाव के नामांकन करने उमड़ी भीड़, पहले दिन 6403

मेरठ,जेएनएन। पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हो गई। पहले दिन नामांकन करने के लिए ब्लाक मुख्यालयों और कलक्ट्रेट में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कलक्ट्रेट के चार कार्यालयों में जिला पंचायत सदस्य के 33 पदों के लिए कुल 297 नामांकन पत्र प्राप्त हुए। वहीं सभी 12 ब्लाक मुख्यालयों पर प्रधान पदों के लिए 2717, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 1204 तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए 2185 आवेदन पत्र जमा हुए। कड़ी पुलिस सुरक्षा और सीसीटीवी की निगरानी में नामांकन पत्र जमा कराए गए। डीएम के बालाजी ने नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण किया।

मंगलवार को नामांकन का पहला दिन था। बुधवार को आंबेडकर जयंती का अवकाश रहेगा। अब नामांकन के लिए केवल गुरुवार का दिन बचा है। एडीएम प्रशासन मदन सिंह गब्र्याल ने बताया कि कलक्ट्रेट में एडीएम प्रशासन, एडीएम वित्त, एडीएम न्यायिक तथा एसडीएम सदर के न्यायालय में नामांकन पत्र जमा किए जा रहे हैं। अन्य तीन पदों के लिए सभी ब्लाक मुख्यालयों पर नामांकन पत्र जमा कराए गए। एडीएम वित्त सुभाषचंद्र प्रजापति ने बताया कि 12 ब्लाकों में ग्राम प्रधान पदों के लिए कुल 2717 नामांकन पत्र, ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए 1204 तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए कुल 2185 लोगों ने नामांकन पत्र जमा कराए। कोरोना संक्रमित मिले पांच प्रत्याशी

परीक्षितगढ़ ब्लाक मुख्यालय पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नामांकन पत्र जमा कराने आए प्रत्याशियों की एंटीजन किट से कोरोना जांच की गई। जांच में वहां चार प्रत्याशी कोरोना संक्रमित मिले। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। कलक्ट्रेट में भी नामांकन करने आई एक वृद्धा को बुखार था। एंटीजन जांच में वह भी कोरोना संक्रमित मिली। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीएम ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक केवल परीक्षितगढ़ ब्लाक पर रैंडम जांच कराई गई थी। पोर्टल पर शाम तक केवल एक नामांकन पत्र

नामांकन पत्र प्राप्त करने के साथ ही उन्हें स्कैन करके चुनाव आयोग के पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश सभी आरओ और एआरओ को दिया गया था। अधिकारी तो तैयार थे लेकिन पोर्टल ने ही काम नहीं किया। अफसरों का लागिन पोर्टल पर नहीं खुल सका। शाम पांच बजे तक पोर्टल नहीं चला सका। सबसे कम एक और सबसे ज्यादा 19 नामांकन

जिला पंचायत के 33 वार्डों में से वार्ड संख्या 02 एकमात्र ऐसा वार्ड रहा जिसमें सबसे कम एक नामांकन पत्र प्राप्त हुआ। वार्ड संख्या में एक और 14 में मात्र चार आवेदन प्राप्त हुए। सर्वाधिक नामांकन की बात करें तो वार्ड 21 और 30 में 19-19 नामांकन पत्र जमा कराए गए। वार्ड संख्या 31 में नामांकन पत्रों की संख्या 17 रही।

chat bot
आपका साथी